CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में अब तक कहीं भी पुनर्मतदान की नौबत नहीं

CG Election 2018 : 90 विधानसभा सीटों वाले छत्‍तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव कराए गए।

By Hemant UpadhyayEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 07:34 AM (IST)
CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में अब तक कहीं भी पुनर्मतदान की नौबत नहीं
CG Election 2018: छत्तीसगढ़ में अब तक कहीं भी पुनर्मतदान की नौबत नहीं

रायपुर। इसे छत्तीसगढ़ की जनता की समझदारी कहे या तंत्र की मुस्तैदी पर घुर नक्सल प्रभावित राज्य में मतदान में किसी तरह का विघ्न नहीं पड़ा। जबकि 90 सीटों में 30 सीट के बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में थे। इस बार कहीं भी पुनमर्तदान कराने की नौबत अब तक सामने नहीं आई है।

राज्य में सुघर, सुगम व समदर्शी चुनाव का नारा लिए निर्वाचन आयोग शुरू से ही कार्य कर रहा था। 90 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में दो चरणों में चुनाव हुआ। पहला चरण 12 नवंबर को तो दूसरा चरण 20 नवंबर को संपन्न् हुआ।

प्रथम चरण में धुर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग व राजनांदगांव जिले की 18 सीटों पर मतदान हुआ तो दूसरे चरण में अन्य क्षेत्रों में 72 सीटों पर। इसमें एक दर्जन जिले नक्सल प्रभावित रहे। भाजपा-कांग्रेस-जकांछ बसपा गठबंधन व आप के उम्मीदवारों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार लड़ाए।

सभी ने पूरी मुस्तैदी से चुनाव लड़ा। राजनीतिक दलों ने भी लोकतंत्र की मर्यादा का ख्याल रखा। नक्सल लगायत सामान्य सीटों पर चुनाव में कहीं भी ऐसी स्थिति नहीं आई कि आयोग को पुनर्मतदान कराने की आयोग आवश्यकता महसूस हो। हालांकि एकाध स्थानों पर शिकायत दर्ज कराई गईं हैं पर अभी आयोग उस बूथों की पत्रावलियों का अवलोकन कर रहा हैं।

इनका कहना है

अभी एक दो स्थानों के लिए पत्रावली अवलोकन किया जा रहा है। अभी तक ऐसी स्थिति उत्पन्न् नहीं हुई है। आवश्यकता होगी तो निर्णय लिया जाएगा। वैसे अभी तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है।

- सुब्रत साहू, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़  

chat bot
आपका साथी