लोकतंत्र की मजबूती के लिए कोराना के एहतियात के साथ सम्पन्न हुआ मतदान, पहुंचे 55 फीसद मतदाता

बक्सर कोरोना काल में एक तरफ जहां मतदान प्रतिशत कम होने की आशंका जाहिर की जा रही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:34 AM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती के लिए कोराना के एहतियात के साथ सम्पन्न हुआ मतदान, पहुंचे 55 फीसद मतदाता
लोकतंत्र की मजबूती के लिए कोराना के एहतियात के साथ सम्पन्न हुआ मतदान, पहुंचे 55 फीसद मतदाता

बक्सर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं ने पूरे जोशो-खरोश के साथ मतदान किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी तमाम एहतियात किए गए थे। सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम छह बजे तक हुए मतदान के बाद जिला पदाधिकारी अमन समीर ने एक प्रेस वार्ता कर शातिपूर्ण तरीके से मतदान के संपन्न होने की बात कही। उन्होंने बताया कि शाम 6:00 बजे तक मिले अंतिम आकड़ों के मुताबिक बक्सर विधानसभा में 55.6 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया ब्रह्मपुर में 53.6 फीसद, राजपुर में 58 फीसद तथा डुमरा?व में 52.1 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया डीएम ने बताया कि यह आकड़ा देर शाम तक ईवीएम मशीन जमा होने के बाद और भी बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक मिले आकड़ों के मुताबिक पूरे जिले का समेकित मतदान प्रतिशत 55 रहा। उन्होंने शातिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदान कíमयों की सभी पुलिसकíमयों तथा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 6:00 बजे के बाद जो मतदाता बूथ पर पहुंचे थे उनका मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत आगनबाड़ी सेविका के परिजनों को चुनाव आयोग एवं अन्य जगहों से मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द दिलाने की बात कही। विधि-व्यवस्था को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान पूरी तरह से शातिपूर्ण रहा जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी बेवजह परेशान नहीं किया गया इसके अतिरिक्त इलेक्शन कमीशन तथा पुलिस हेड क्वार्टर का भी विशेष सहयोग रहा। जितने बलों की आवश्यकता थी उससे कहीं अधिक सुरक्षा बल प्रदान किए गए जिससे कि बेहतर तरीके से मतदान कार्य संपन्न कराने में सहायता मिली। अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के बाद चुनाव को संपन्न माना जाएगा। 8 रही कोविड मतदाताओं की संख्या 14 थर्ड जेंडर: जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 समिति मतदाताओं की कुल संख्या 8 रही वही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 14 है लेकिन इनमें कितने मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया यह अभी नहीं बताया जा सकता। वहीं, मतदान करने वाले महिला पुरुष मतदाताओं की संख्या भी सुबह तक बताई जाएगी।

chat bot
आपका साथी