पूरी संजीदगी से पीसीसीपी निभाएं अपने कर्तव्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पीसीसीपी की जिम्मेदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया है। उन्हें अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन पूरी संजिदगी से करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:34 PM (IST)
पूरी संजीदगी से पीसीसीपी निभाएं अपने कर्तव्य
पूरी संजीदगी से पीसीसीपी निभाएं अपने कर्तव्य

बेतिया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पीसीसीपी की जिम्मेदारी अत्यंत ही महत्वपूर्ण बताया है। उन्हें अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का पालन पूरी संजिदगी से करने को कहा है। विपिन हाई स्कूल के प्रांगण में सभी पीसीसीपी को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं शिथिलता एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीसीसीपी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आश्वस्त किया वे सभी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले में बिना चूक सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होगी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, सहायक नोडल पदाधिकारी कुमारी पूर्णिमा आदि उपस्थित रहे। बता दें कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। मतदान प्रक्रिया में किसी तरह की कमी नहीं रह जाए, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया है। ताकि चुनावी प्रक्रिया बेहतर ढ़ंग से संपादित किया जा सके।

chat bot
आपका साथी