आदर्श मतदान केंद्र पर दिया जल जीवन और हरियाली का संदेश

बांका। चुनाव में प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 49 एवं 50 पर आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पोषण मेला लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:12 PM (IST)
आदर्श मतदान केंद्र पर दिया जल जीवन और हरियाली का संदेश
आदर्श मतदान केंद्र पर दिया जल जीवन और हरियाली का संदेश

बांका। चुनाव में प्रखंड के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 49 एवं 50 पर आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पोषण मेला लगाया गया। जिसमें वोट देने के लिए आने वाले लोगों को जल जीवन हरियाली, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुपोषण दूर करने सहित अन्य तरह से जानकारी दी गई। मतदान केंद्र पर लगाए गए पोषण मेला मतदाताओं को सुखद अनुभूति दे रहे थे।

सीडीपीओ चंचला कुमारी के नेतृत्व में डीएए उच्च विद्यालय परिसर को सुनहरे साड़ी एवं रंग-बिरंगे बैलून से सजाया गया। जहां जगह-जगह घड़े पर विभिन्न तरह के पौधों से सजाने के साथ रंगोली तैयार किया गया। मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के लिए ठंडा पानी, टॉफी की व्यवस्था की गई। यदि कोई मतदाता किसी कारणवश गिरकर चोटिल हो जाए तो प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी की गई थी। साड़ी के बॉर्डर पर जगह-जगह जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण के श्लोगन चिपकाने के साथ जीव, जंतू की तस्वीर लगाए गए जो आकर्षण का केंद्र रहा। मतदाता रामरूप चौधरी, नकुल साह, मु. जस्मीन, मु. नौसाद सहित अन्य ने कहा कि मतदान केंद्र पर आने के बाद सुखद अहसास हुआ।

chat bot
आपका साथी