Bihar Election 2020: चिराग पासवान ही होंगे सीएम कैंडिडेट, लोजपा महासचिव का बड़ा बयान

Bihar Election 2020 एनडीए में बने रहने या अलग 143 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर चिराग जल्‍द लेंगे फैसला। हालांकि चिराग पासवान भाजपा और पीएम मोदी पर जताते रहे हैं भरोसा। आज पिता के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हनुमान मंदिर में की प्रार्थना।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:59 PM (IST)
Bihar  Election 2020: चिराग पासवान ही होंगे सीएम कैंडिडेट, लोजपा महासचिव का बड़ा बयान
लोजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चिराग पासवान की तस्‍वीर।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधान सभा चुनाव (Assembly Polls)  की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां का राजनीतिक तापमान (Political Temperature shot up)  बढ़ता जा रहा है। राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance)  में सीटों के बंटवारे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।  लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)  का आक्रामक रूख बरकरार है। इसी बीच लोजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी (Shahnawaz Ahmed Kaifi)  ने बड़ा बयान देकर बिहार की सियासत में उबाल ला दिया है। उन्‍होंने कहा है कि सीएम कैंडिडेट (CM Candidate)  चिराग पासवान (Chirag Paswan) ही होंगे। यदि पार्टी को एनडीए में सम्‍मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं तो हम 143 विधान सभा सीटों पर लड़ने को तैयार हैं। अब सवाल है कि क्‍या बीते साेमवार को चिराग पासवान की भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी सीटों के बंटवारे (seat sharing)  पर बात नहीं बनी ?  या चिराग और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बीच अब भी विवाद (rift) कायम है ?  खबर है कि इस मसले पर जल्‍द ही चिराग कोई फैसला ले लेंगे और अधिकारिक बयान (issue statement) जारी करेंगे।

हनुमान मंदिर पहुंचकर पिता के लिए प्रार्थना की

सीटों के बंटवारे के संग्राम के बीच चिराग पासवान दिल्‍ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां उन्‍होंने पिता व लोजपा के संस्‍थापक राम विलास पासवान की अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रार्थना की। उनके साथ विधायक राजू तिवारी भी थे। बता दें कि रामविलास पासवान दिल्‍ली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इस दौरान चिराग उनके साथ ही हैं। रामविलास पासवान ने भी पहले ही कह दिया था कि चिराग जो भी फैसला लेंगे, मैं उनके साथ हूं।

भाजपा में जताई आस्‍था

शाहनवाज कैफी ने यह भी कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भी भावना है कि चिराग पासवान सीएम फेस बनें। हालांकि पार्टी का स्‍टैंड है कि यदि  जीत हमारी हुई तो सीएम भाजपा का हो। क्‍योंकि भाजपा ही बिहार और बिहारियों का चौतरफा विकास कर सकती है। बता दें कि चिराग पासवान ने पहले भी बयान दिया है कि वे हर हाल में भाजपा के साथ खड़े रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पर उन्‍हें पूरा भरोसा है।

chat bot
आपका साथी