Bihar Election 2020: पहले चरण के 27 प्रत्याशियों के नाम का BJP ने किया एलान, जमुई से शूटर श्रेयसी सिंह ने भरा पर्चा

Bihar Election 2020 तीन मंत्रियों को पार्टी ने दिया टिकट। जमुई विधान सभा क्षेत्र से इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा। 2015 के चुनाव में हारे हुए कई प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 02:06 PM (IST)
Bihar Election 2020: पहले चरण के 27 प्रत्याशियों के नाम का BJP ने किया एलान, जमुई से शूटर श्रेयसी सिंह ने भरा पर्चा
भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की तस्‍वीर।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Election 2020: विधानसभा चुनाव (Assembly Poll) को लेकर भाजपा (BJP)  ने छह अक्‍टूबर, मंगलवार देर रात पहले चरण के 27 प्रत्याशियों (Candidates for the first phase of Assembly Elections)  के नाम का एलान कर दिया। पार्टी ने तमाम विरोध को खारिज करते हुए पहले चरण में तीन मंत्रियों का टिकट बरकरार रखा है। इसमें गया शहर सीट से कृषि मंत्री प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा और बांका से रामनारायण मंडल पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे इंटरनेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को भाजपा ने जमुई से मैदान में उतारा है। बता दें कि गत सोमवार को ही श्रेयसी सिंह भाजपा में शामिल हुई हैं। मंगलवार को पटना में उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के विकास और स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में काम करने की इच्‍छा जताई। आज जमुई पहुंचने पर उनका भव्‍य स्‍वागत हुआ।

अहम यह है कि पार्टी ने 2015 के चुनाव में हारे हुए कई प्रत्याशियों को एक बार फिर मौका दिया है। ऐसे उम्मीदवार में पूर्व मंत्री रामाधार सिंह नाम शुमार है। भाजपा ने कहलगांव से पवन कुमार यादव, बांका से रामनारायण मंडल, कटोरिया से निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर से प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, विक्रम से अतुल कुमार, बड़हरा से राघवेंद्र प्रताप सिंह, आरा से अमरेंद्र प्रताप सिंह, तरारी से कौशल कुमार सिंह, शाहपुर से मुन्नी देवी, रामगढ़ से अशोक सिंह, मोहनिया से निरंजन राम, भभुआ से ङ्क्षरकी रानी पांडेय, चैनपुर से बृजकिशोर बिंद, डेहरी से सत्यनारायण सिंह यादव, काराकाट से राजेश्वर राज, गोह से मनोज शर्मा, औरंगाबाद से रामाधार सिंह, बोधगया से हरी मांझी, गया शहर से प्रेम कुमार, वजीरगंज से वीरेंद्र सिंह, रजौली से कन्हैया रजवार, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

chat bot
आपका साथी