Bihar Crime: चुनाव में अशांति फैलाने के लिए लाए जा रहे थे हथियार व नकदी, तीन तस्कर गिरफ्तार

Bihar Crime असलहों व नकदी के साथ दबोचे गए तीन तस्कर। बलिया पुलिस ने आठ पिस्टल 16 मैगजीन व 1.09 लाख नकद बरामद किया। लखमिनिया स्टेशन पर असलहों के खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी पुलिस को। बाराचट्टी से 8.43 लाख तो आरा से 2. 50 लाख रुपये नकद बरामद।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 09:37 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 09:37 AM (IST)
Bihar Crime: चुनाव में अशांति फैलाने के लिए लाए जा रहे थे हथियार व नकदी, तीन तस्कर गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों की धर-पकड़ की सांकेतिक तस्‍वीर।

पटना/ बेगूसराय, जेएनएन। Bihar Crime: विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है।  दूसरे राज्‍यों से तस्‍करी कर लाए जा रहे हथियार और नकदी पर भी पुलिस की पैनी नजर है। राज्‍य में आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद से 50 हजार रुपये से ज्‍यादा की नकदी रखने की मनाही है। हालांकि लाख कड़ाई के बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। इसी क्रम में राज्‍य के कई जिलों में पुलिस ने अपराधियों को हथयिार और नकदी के साथ दबोचा है।

यूपी की बलिया पुलिस ने की कार्रवाई

इसी क्रम में लखमिनिया स्टेशन के पास असलहों के खरीद-फरोख्त की सूचना पर बलिया पुलिस ने तीन तस्करों को आग्नेयास्त्र व नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुंगेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी अलाउद्दीन के पुत्र मो. मोकिम, सिवान जिला के पंचरुखी थाना के गरथलिया गांव निवासी हरिशंकर शर्मा के पुत्र कमल शर्मा व सिवान जिला के पंचरुखी थाना के हरदिया गांव निवासी भुवन मांझी का पुत्र रमेश मांझी के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से एक थैले में रखे आठ पिस्टल, 16 मैगजीन व एक लाख नौ हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

 हथियार  की   खरीर-फरोख्‍त की थी सूचना

बलिया डीएसपी वीर धीरेन्द्र ने बताया कि एसपी अवकाश कुमार को मुंगेर से तस्करों के आने व लखमिनिया स्टेशन पर असलहों के खरीद-फरोख्त की सूचना मिली थी। इस सूचना पर की गई छापेमारी इन तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों के पास से आधार कार्ड, बोलेरो पिकअप का स्मार्ट रजिस्ट्रेशन कार्ड भी मिला है। 

डीएसपी ने बताया कि मुंगेर निवासी हथियार तस्कर मो. मोकिम मुंगेर से हथियार लेकर उन दोनों को बेचने आया था। वह पूर्व में तीन बार जेल जा चुका है। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 बाराचट्टी में बनारस जा रही यात्री बस से 8.43 लाख बरामद

बिहार-झारखंड सीमा पर गया जिले के बाराचट्टी स्थित भलुआ चट्टी चेकपोस्ट के निकट एसएसबी के जवानों ने रविवार की सुबह आठ लाख 43 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। राशि की जांच-पड़ताल करने के लिए आयकर विभाग को सूचना दी गई है। वह धनबाद से बनारस जा रहा था। पकड़ा गया संजीत कुमार मंडल विकास नगर, मटकुरिया तालाब, धनबाद का रहने वाला है। उसे बाराचट्टी थाना में रखा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को आयकर विभाग की टीम बाराचट्टी थाने आकर संजीत से पूछताछ करेगी।

 आरा में वाहन चेकिंग में 2.50 लाख रुपये जब्त

 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान चंदवा मोड़ चेकपोस्ट व पीरो से पुलिस ने बाइक सवारों के पास से करीब ढाई लाख रुपये नकद जब्त कर लिया। सदर एसडीओ एवं एडीएम के निर्देशन में गठित टीम जांच-पड़ताल कर रही है। पूछताछ में जानकारी मिली कि युवक जगदीशपुर के मिक्सिंग प्लांट में रुपए लेकर जा रहे थे। बैंक से रुपये निकाले जाने की बात सामने आ रही है।

chat bot
आपका साथी