Bihar Chunav 2020: आयकर छापेमारी से नीतीश पर हमला का तेजस्वी को मिला माैका, पीएम मोदी के बयानों को बना रहे हथियार

Bihar Chunav 2020 शुक्रवार को बिहार के पटना भागलपुर और पूर्णिमा में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इस दाैरान स्टोन चिप्स व्यापार से संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दाैरान 3 करोड़ की नकदी और 75 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 02:07 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:07 PM (IST)
Bihar Chunav 2020: आयकर छापेमारी से नीतीश पर हमला का तेजस्वी को मिला माैका, पीएम मोदी के बयानों को बना रहे हथियार
इस बार अलग है बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक समीकरण।

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बीच आयकर विभाग द्वारा स्टोन चिप्स व्यापार से संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी और 3 करोड़ नकदी की जब्ती ने एक नए मुद्दे को जन्म दे दिया है। इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव हमलावर हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले कर रहे हैं। एक कदम आगे बढ़ते हुए नीतीश के कार्यकाल में बिहार में 60 से ज्यादा घाटालों का आरोप मढ़ दिया है। साथ ही लगातर ट्वीट कर रहे हैं। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दाैर के भाषणों को हथियार के ताैर पर इस्तेमाल कर रहे हैं जब नीतीश कुमार राजद गठबंधन के हिस्ता थे। 

आदरणीय नीतीश जी के शासनकाल में अब तक 30 हज़ार करोड़ के 60 बड़े घोटाले हुए है इनमें से 33 तो माननीय प्रधानमंत्री जी आज से 5 वर्ष पूर्व स्वयं गिना रहे थे। खुद सुनिए..

उसके बाद सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, छात्रवृति घोटाले सहित हज़ारों करोड़ के अन्य घोटाले हुए है। pic.twitter.com/qlesTUUVb1

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 31, 2020

30 अक्टूबर को बिहार के पटना, भागलपुर और पूर्णिमा में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। इस दाैरान स्टोन चिप्स व्यापार से संबंधित लोगों के ठिकानों पर  छापेमारी के दाैरान 3 करोड़ की नकदी और 75 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा हुआ। जिन प्रतिष्ठानों के खिलाफ आयकर की कार्रवाई वे बिहार सरकार के नल जल योजना से जुड़े हैं। इस छापेमारी से तेजस्वी को माैका मिल गया है। उन्होंने कहा है कि इस घोटाले का स्वरूप कई गुना अधिक है। 

chat bot
आपका साथी