Bihar Assembly Election 2020: वाहन जांच के दौरान बरारी में गाड़ी से 3.80 लाख रुपये बरामद

बरारी थाना के अवर निरीक्षक सोहेल खां द्वारा सघन वाहन चेङ्क्षकग अभियान चलाया गया। इसमें बरारी के सिरकट्टा निवासी संजय कुमार यादव के पुत्र शुशांत कुमार की बाइक की डिक्की से तीन लाख 80 हजार रूपया जब्त किया।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 10:44 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 10:44 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: वाहन जांच के दौरान बरारी में गाड़ी से 3.80 लाख रुपये बरामद
बरारी पुलिस ने बाइक की डिक्‍की से तीन लाख 80 हजार रुपये बरामद किए।

कटिहार, जेएनएन। विधानसभा निर्वाचन को लेकर जारी आदर्श संहिता के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। इसी परिप्रेक्ष्य मे शनिवार को बरारी थाना क्षेत्र के बंका चौक पर उडऩदस्ता दल के दंडाधिकारी सह बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के कनीय अभियंता अनुरंजन मंडल एवं बरारी थाना के अवर निरीक्षक सोहेल खां द्वारा सघन वाहन चे‍किंग अभियान चलाया गया। इसमें बरारी के सिरकट्टा निवासी संजय कुमार यादव के पुत्र शुशांत कुमार की मोटरसाईकिल की डिक्की से इन अधिकारियो ने तीन लाख 80 हजार रूपया बरामद कर जप्त कर लिया। बता दें कि चुनावी आदर्श आचार संहिता के बीच किसी भी व्यक्ति द्वारा पचास हजार रुपये से अधिक लाने व ले जाने पर प्रतिबंध है।

उडऩदस्ता टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा एक लाख 22 हजार 500 रुपये

अररिया। फारबिसगंज के रामपुर ओवर ब्रिज के समीप सड़क मार्ग पर शनिवार की संध्या विधानसभा सभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज में उडऩदस्ता टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख 22 हजार 500 रुपये जब्त किया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सीओ संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय रामपुर ओवर ब्रिज के पास लगाए गए जांच पॉइंट के पास रानीगंज की ओर से आ रही एक पिकअप वैन को रुकवाया गया जिससे राशि जब्त की गई। जब्त राशि मोहम्मद अली पिता मुंशीद का बताया जाता है जो फुलकाहा थाना के भंगही का रहने वाला है। इस अभियान में सीओ के अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में मनोज कुमार ङ्क्षसह मौजूद थे। मामले की पुष्टि करते हुए सीओ संजीव कुमार ने बताया कि जब्त राशि को अररिया कोषागार में जमा कराया जा रहा है। ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव को लेकर अभी हर स्तर पर सघन जांच की जा रही है। जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में रुपये जब्त किए गए।

chat bot
आपका साथी