Bihar Assembly Election 2020: बक्सर में सात प्रत्‍याशी चुनाव के पहले ही हो गए चित, जानिए क्‍या है मामला

Bihar Assembly Election 2020 बक्सर में सात प्रत्‍याशी चुनाव के पहले ही हार गए हैं। चुनाव आयोग ने उनके नामांकन रद कर दिए हैं। इसके बाद मैदान में 16 खिलाड़ी बच गए हैं। इनमें बीजेपी के परशुराम चतुर्वेदी तथा कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी शामिल हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 11:16 AM (IST)
Bihar Assembly Election 2020: बक्सर में सात प्रत्‍याशी चुनाव के पहले ही हो गए चित, जानिए क्‍या है मामला
बक्सर में सात प्रत्‍याशी चुनाव के पहले ही हो गए चित

बक्सर, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बक्सर (Buxar Assembly Seat) में सात प्रत्‍याशियों (Candidates) का विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) लड़ने का सपना पहले ही चूर हो गया। पहले चरण के चुनाव (First Phase Election) के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को नामांकन दर्ज कराने वाले प्रत्‍याशियों की संवीक्षा में इस विधानसभा से आधा दर्जन से अधिक कुल सात की अभ्यर्थिता रद कर दी गई। इस तरह अब यहां केवल 16 प्रत्‍याशी मैदान में बच गए हैं। इनमें राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के परशुराम चतुर्वेदी (Parshuram Chaturvedi) तथा महागठबंधन (Mahagathbandhan) से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के संजय कुमार तिवारी (Sanjay Kumar Tiwary) उर्फ मुन्ना तिवारी (Munna Tiwary) शामिल हैं।

चुनावी अखाड़े की प्रतिद्वन्दि्वता से पहले ही हो गए चित

स्क्रूटनी में जिन प्रत्‍याशियों के नामांकन रद हुआ उनमें जनता पार्टी यूडीएस से ध्रुव सिंह, एनसीपी से विश्वेशर पांडेय, द प्लूरल्स पार्टी से संजय राय, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी से सुनील कुमार जायसवाल तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप कुमार पांडेय, भारती कुमारी पांडेय एवं बेचू राम के नाम शामिल हैं। ये चुनावी अखाड़े की प्रतिद्वन्दि्वता आरंभ होने से पहले ही चित हो गए।

बक्‍सर के चुनाव मैदान में रह गए 16 प्रत्‍याशी

विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सात लोगों के नामांकन रद होने के उपरांत अब यहां से 16 प्रत्‍याशी मैदान में रह गए। इनमें भारतीय जनता पार्टी से परशुराम चतुर्वेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से निर्मल कुमार सिंह, हिन्दू समाज पार्टी से अश्विनी कुमार राय, हिन्दुस्तान विकास दल से ताफिर हुसैन, भारतीय सबलेाग पार्टी से रामनाथ ठाकुर तथा भारतय जनजन पार्टी से संजय कुमार चौबे समेत निर्दलीय प्रत्याशियों में अरुण कुमार ओझा, राजाराम सिंह, कमल नारायण यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, भीम प्रसाद, गोवर्धन मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, आकाश कुमार सिंह एवं रवि राज शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी