जानलेवा लापरवाही, बिना फायर सेफ्टी के चल रहीं फैक्ट्रियां

राजधानी में बिना फायर सेफ्टी के चल रहीं फैक्ट्रियां चिंता की बात है। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए

By Sanjay PokhriyalEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 02:38 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 02:38 PM (IST)
जानलेवा लापरवाही, बिना फायर सेफ्टी के चल रहीं फैक्ट्रियां
जानलेवा लापरवाही, बिना फायर सेफ्टी के चल रहीं फैक्ट्रियां

पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में फैक्ट्री में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना दर्शाती है कि इस फैक्ट्री में आग से बचाव के कोई उपाय नहीं किए गए थे और पहली मंजिल में फंसे दोनों व्यक्तियों के बचने के लिए कोई रास्ता भी नहीं था। जहां एक ओर फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद था, वहीं तीसरी मंजिल पर रह रहे परिवार ने भी सीढ़ी पर ताला लगा रखा था। ऐसे में दोनों व्यक्ति फंस गए और जिंदा जल गए। यह हादसा फैक्ट्री मालिकों के साथ ही संबंधित सरकारी एजेंसियों को भी कठघरे में खड़ा करता है। पूर्वी दिल्ली में ही आग लगने की एक अन्य घटना में मानसरोवर पार्क इलाके में करीब ढाई सौ झुग्गियां जलकर राख हो गईं। यह गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आग के कारण मेट्रो को भी इस इलाके में करीब एक घंटे तक परिचालन रोकना पड़ा।

दिल्ली में आग लगने की लगातार एक के बाद एक हो रही घटनाओं के बावजूद जहां सरकारी एजेंसियां सक्रिय नहीं हो रही हैं, वहीं लोग भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। यह सही है कि झुग्गियों में आग से बचाव के प्रबंध नहीं होते, लेकिन यदि फैक्टियों में भी आग से बचाव के उपाय नहीं किए गए हैं और कर्मचारियों की जान जाती है तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। संबंधित एजेंसियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली में प्रत्येक औद्योगिक इकाई के पास दमकल विभाग की एनओसी हो। एनओसी न होने पर औद्योगिक इकाई के संचालक और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

[ स्थानीय संपादकीय: दिल्ली ]

chat bot
आपका साथी