टेक SAVVY

मोबाइल ख़्ारीदते टाइम उसके फीचर्स के साथ ही कैमरे का रिज़ॉल्यूशन भी चेक किया जाता है। आजकल हाइ रिज़ॉल्यूशन वाले फ्रंट और बैक कैमरे को ही प्रिफरेंस दिया जाता है, पर कभी-कभी हाइ रिज़ॉल्यूशन कैमरा होने के बाद भी मोबाइल से क्लिक की गईं पिक्चर्स बहुत सा$फ नहीं आती हैं।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2015 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2015 04:16 PM (IST)
टेक SAVVY

मोबाइल ख़्ारीदते टाइम उसके फीचर्स के साथ ही कैमरे का रिज़ॉल्यूशन भी चेक किया जाता है। आजकल हाइ रिज़ॉल्यूशन वाले फ्रंट और बैक कैमरे को ही प्रिफरेंस दिया जाता है, पर कभी-कभी हाइ रिज़ॉल्यूशन कैमरा होने के बाद भी मोबाइल से क्लिक की गईं पिक्चर्स बहुत सा$फ नहीं आती हैं। जानते हैं कि कैमरे के स्पेशल फीचर्स का यूज़ कर कैसे क्लिक की जाएं पिक्स कि हर कोई वाह-वाह कह उठे।

Select high res

camera

कैमरे का रिज़ॉल्यूशन जितना ज्य़ादा होगा, तस्वीरों की क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी होगी। लेकिन हाइ रिज़ॉल्यूशन $फोटोज़ स्पेस बहुत ज्य़ादा घेरती हैं, इसलिए ज्य़ादातर मोबाइल कैमरों की डिफॉल्ट सेटिंग्स में हाइ के बजाय मीडियम रिज़ॉल्यूशन मोड सेट रहता है। अच्छी $फोटोज़ खींचने के लिए मोबाइल कैमरे की सेटिंग्स में हाइ रिज़ॉल्यूशन मोड या 4:3 का फ्रेम साइज़ सेट करने केे बाद ही $फोटोज़ क्लिक करें।

Set the focus

फोटोज़ लेते टाइम मोबाइल ख़्ाुद-ब-ख़्ाुद फोकस सेट करता है, पर कई बार कैमरा इग्ज़ैक्ट सब्जेक्ट पर फोकस नहीं कर पाता। इससे $फोटोज़ की शार्पनेस कम रह जाती है। इसलिए पिक्स क्लिक करने से पहले फोकस ज़रूर सेट करें। इसके लिए मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सब्जेक्ट को बस टच करना पड़ेगा।

Ignore the zoom feature

$फोन के ज़ूम फीचर से हम $करीब से फोटोज़ ज़रूर खींचते हैं, पर उनकी क्वॉलिटी घट जाती है। ध्यान रखें, ज़ूम करने के दौरान हमारा $फोन सब्जेक्ट के पास नहीं जाता, बल्कि अपनी स्क्रीन को बड़ा कर उसके नज़दीक होने का डाउट क्रिएट करता है। इसलिए इस कोशिश में $फोटोज़ के पिक्सल फटते हैं और कैमरे का फोकस भी प्रभावित होता है। जहां तक संभव हो, ज़ूम करने के बजाय सब्जेक्ट के पास जाकर क्लिक करें। $फोटोज़ खींचने के बाद $फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या एप्स की मदद से भी आप पिक्स को हाइ ज़ूम कर $फोटो के किसी भी पार्ट को क्रॉप कर सकते हैं।

Clean the lens

मोबाइल के लेंस पर उंगलियों के निशान, नमी या धूल जमा होगी, तो $फोटोज़ सा$फ आना पॉसिबल नहीं होगा। इसलिए सॉफ्ट कपड़े से मोबाइल का लेंस पोंछना न भूलें। यदि लेंस पर कुछ चिपचिपा सा मटीरियल जमा है, तो उस पर उंगली से एक बूंद पानी लगाएं, फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के कोने वाले भाग को हलके हाथ से लेंस पर घिसकर दा$ग निकाल दें। ध्यान रहे, इस दौरान ज्य़ादा दबाव नहीं डालना है वर्ना लेंस को नुकसान पहुंच सकता है।

Perfect lighting

मोबाइल की $फोटोज़ असल से ज्य़ादा गहरी आने के लिए कम रोशनी या कैमरे की $गलत एक्सपोज़र सेटिंग्स जि़म्मेदार होती हैं। वहीं कम रोशनी में अच्छा एक्सपोज़र पाने के लिए $फोन कैमरे का शटर लंबे समय तक ख़्ाुला रखना पड़ता है। जहां तक पॉसिबल हो, $फोटोज़ क्लिक करने से पहले प्रॉपर लाइटिंग का इंतज़ाम करें और कैमरे पर क्लिक करने से पहले स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सब्जेक्ट पर उंगली रखें। इससे फोकस और कैमरे की एक्सपोज़र सेटिंग सही हो जाएगी।

दीपाली पोरवाल

chat bot
आपका साथी