साथ मिलकर जीना है खुशी

मन में कुछ करने का जज़्बा हो तो कठिन परिस्थितियां भी व्यक्ति को कभी रोक नहीं सकतीं। कामयाबी के लिए यह ज़रूरी नहीं होता है कि हमारा बैकग्राउंड हमेशा सॉलिड ही हो, बस इरादे मज़बूत होने चाहिए। आइए, मिलते हैं यंग अचीवर अक्षय सिंह से-

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 04:11 PM (IST)
साथ मिलकर जीना है खुशी

मन में कुछ करने का जज़्बा हो तो कठिन परिस्थितियां भी व्यक्ति को कभी रोक नहीं सकतीं। कामयाबी के लिए यह ज़रूरी नहीं होता है कि हमारा बैकग्राउंड हमेशा सॉलिड ही हो, बस इरादे मज़बूत होने चाहिए। आइए, मिलते हैं यंग अचीवर अक्षय सिंह से-

वेबसाइट क्लिक्ड माइ माइंड

कॉलेज में कुछ दोस्तों के साथ मिलकर वेबसाइट डिज़ाइन करने का आइडिया आया था। उस समय हमारे पास सि$र्फ 2000 का कैपिटल था, पर कॉन्फिडेंस बहुत था। हम लोगों ने ख़्ाूब रिसर्च कर अपनी पहली वेबसाइट लॉन्च की थी। हमारे क्लाइंट्स में निज़ामी बंधु भी हैं। उनको प्रमोट करने के साथ ही उनके इवेंट्स भी हम ही ऑर्गेनाइज़ करते हैं।

स्ट्रॉन्ग फेमिली सपोर्ट

जब भी मुझे सपोर्ट की ज़रूरत थी, अपने परिवार को साथ पाया है। अगर मेरी बहनों ने मेरा हौसला न बढ़ाया होता तो शायद मैं इतनी जल्दी इतना सब अचीव भी न कर पाया होता।

फ्यूचर प्लैन्स

मैं हर किसी के काम आना चाहता हूं। मेरा मानना है कि अगर सबको साथ लेकर न चला जाए तो ज़्यादा टाइम तक सक्सेसफुल नहीं रहा जा सकता है। मैं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को एम्प्लॉयमेंट देना चाहता हूं। मैं हर महीने का एक दिन $गरीब बच्चों के साथ बिताता हूं। सबके मुस्कुराते चेहरे देखकर मुझे बहुत ख़्ाुशी मिलती है। एक $कव्वाली पोर्टल और ट्रैवल एप लॉन्च करने का प्लैन भी बना रहा हूं।

मेसेज फॉर यूथ

किसी भी मंजि़ल तक पहुंचने के बहुत से रास्ते होते हैं। यह हम पर डिपेंड करता है कि हम कौन-सा सेलेक्ट करें। यंग माइंड में एनर्जी और क्रिएटिविटी ख़्ाूब होती है, बस उसका सही यूज़ करना चाहिए। नेगेटिव रिज़ल्ट से बिना घबराए मेहनत करते रहना चाहिए। सक्सेस ज़रूर मिलेगी।

दीपाली पोरवाल

chat bot
आपका साथी