Brad Pitt Says Fury Does Not Glorify War

लॉस एंजलिस : हॉलिवुड अभिनेता ब्रेड पिट का कहना है कि उनकी नई फिल्म 'फ्यूरी' का उद्देश्य कभी युद्ध की बड़ाई करना नहींरहा। उन्होंने कहा कि युद्ध नरक जैसा है। उनके अनुसार उनकी फिल्म उस मानसिक आघात के बारे में है,

By deepali groverEdited By: Publish:Thu, 04 Dec 2014 01:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Dec 2014 02:19 PM (IST)
Brad Pitt Says Fury Does Not Glorify War

लॉस एंजलिस : हॉलिवुड अभिनेता ब्रेड पिट का कहना है कि उनकी नई फिल्म 'फ्यूरी' का उद्देश्य कभी युद्ध की बड़ाई करना नहींरहा। उन्होंने कहा कि युद्ध नरक जैसा है। उनके अनुसार उनकी फिल्म उस मानसिक आघात के बारे में है, जिससे युद्ध के दौरान प्रत्येक सैनिक गुजरता है। पिट ने फिल्म में सरजेंट डॉन 'वारडैडी कोलियर' का किरदार निभाया है। फिल्म में शिया लैबिऑफ, लोगन लेर्मन, माइकल पेना और जॉन बर्नथाल भी मुख्य भूमिकाओं में है। 'फ्यूरी' उन पांच लोगों की कहानी है, जो द्वितीय विश्वयुद्ध के अंतिम दिनों में शुरू से लेकर अंत तक साथ काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी