हैप्पी मदर्स डे

कुछ यंगस्टर्स ने डीडी के साथ शेयर की हैं अपनी मां के साथ बिताए हुए बेहतरीन पलों की यादें।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 04 May 2016 10:58 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 11:01 AM (IST)
हैप्पी मदर्स डे

जन्म से पहले ही बच्चे का रिश्ता अपनी मां के साथ जुड़ जाता है। अगर वह किसी के आंचल में सुकून महसूस करता है तो वह मां होती है, अपनी ज़रूरतों को नज़रअंदाज़ कर उसकी हर जि़द को पूरा करने वाली भी मां ही होती है। कुछ यंगस्टर्स ने डीडी के साथ शेयर की हैं अपनी मां के साथ बिताए हुए बेहतरीन पलों की यादें।

मानता हूं उन्हें एक्सपर्ट

मेरी मां बहुत मेहनती हैं। दिन भर घर के कामों में व्यस्त रहने के बावज़ूद मेरी हर डिमांड तुरंत पूरी करती हैं। मैं जो भी खाने की इच्छा उन्हें बता दूं, वे उसकी तैयारी में जुट जाती हैं। मेरे साथ ही वे मेरे दोस्तों का भी बहुत ख़्ायाल रखती हैं। मुझे उनका मिलनसार स्वभाव भी बहुत पसंद है।

सचिन

मेसेज फॉर मॉम- मैं आपको बहुत ख़्ाुश रखूंगा और आपका ख़्ायाल रखने में कोई कोताही नहीं बरतूंगा।

यूं ही तुम मुस्कुराना

अकसर बेटे अपनी मां के ज़्यादा $करीब होते हैं। मेरी मां हर तरह की बातें मुझसे शेयर करती हैं। उनके साथ जितना भी टाइम स्पेंड कर लूं, कम ही लगता है। मुझे आज भी उनकी गोद में सिर रखकर सोने में ही सुकून मिलता है, सारी थकान भी कहीं $गायब सी हो जाती है।

श्रवण

मेसेज फॉर मॉम- मैं चाहता हूं कि हमारा रिश्ता हमेशा ऐसा ही रहे। आपकी ख़्ाुशी से बढ़कर कुछ नहीं है।

अनोखी है बॉण्डिंग

मैं टिपिकल फूडी हूं। मेरी मां को कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े, वे होटल के खाने का स्वाद मुझे घर पर ही देने की पूरी कोशिश करती हैं। मैंने बचपन में उनके साथ बहुत ज़्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया है, फिर भी हमारे बीच बहुत ही अच्छी बॉण्डिंग है।

विकास

मेसेज फॉर मॉम- लाइफ में चाहे जितने बड़े बदलाव आ जाएं, आपके लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं होगा।

ख़्ाुशियां हैं अनमोल

मेरी मां हमेशा अपनी ख़्ाुशियों को भूलकर मेरा ध्यान रखती हैं। एक बार एक पड़ोसी ने $गुस्से में मुझे थप्पड़ मार दिया। मैं रोता हुआ मां के पास गया और उनको सब बताया। उसके बाद मां ने वाइपर से उन अंकल की धुनाई की थी, जिसके बारे में बड़े भाई ने मुझे बाद में बताया था।

राजू

मेसेज फॉर मॉम- मैं जि़ंदगी भर आपका प्यार, साथ और आशीर्वाद चाहता हूं। आपको कभी हर्ट नहीं करूंगा।

प्रोटेक्टिव हैं मेरी मां

एक बार मैंने मां से किसी की लाई हुई मिठाई मांगी तो मुझेदेने के बजाय वे उसे ख़्ाुद खाने लगीं। जब मैंने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बहुत प्यार से समझाया कि अगर यह ख़्ाराब होती तो? मेरे साथ कभी कुछ $गलत न हो, इसके लिए वे हर मुश्किल अपने ऊपर ले लेती हैं।

सोनू

मेसेज फॉर मॉम- मैं वादा करता हूं कि आपको कभी किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दूंगा।

प्रस्तुति - दीपाली पोरवाल

chat bot
आपका साथी