फ्लॉलेस ब्यूटी

फॉर ही मेरे चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं। साथ ही छोटे-छोटे सफेद दाने (फोड़े जैसे) हो गए हैं। प्रॉब्लम यह है कि एक दाना अगर मुझे अपने फेस पर दिख जाता है तो उस टेंशन के कारण दूसरा भी निकल आता है। इनसे छुटकारा पाने का कोई आसान रास्ता सुझाएं। सौरभ जैन -ब्लैकहेड्स पोर्स को बंद करके तेल जमा कर लेते हैं और स्किन सेल्स क

By Edited By: Publish:Mon, 17 Jun 2013 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2013 07:23 PM (IST)
फ्लॉलेस ब्यूटी

फॉर ही

मेरे चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं। साथ ही

छोटे-छोटे सफेद दाने (फोड़े जैसे) हो गए हैं। प्रॉब्लम यह है कि एक दाना अगर मुझे अपने फेस पर दिख जाता है तो उस टेंशन के कारण दूसरा भी निकल आता है। इनसे छुटकारा पाने का कोई आसान रास्ता सुझाएं। सौरभ जैन

-ब्लैकहेड्स पोर्स को बंद करके तेल जमा कर लेते हैं और स्किन सेल्स को डेड कर दते हैं। इस कारण इनके ऊपर का भाग ऑक्सीडाइज्ड और ब्लैक होता है। यह दबाने से निकल तो जाते हैं, लेकिन दोबारा इनमें तेल जमा न हो और पोर्स बंद न हो इस बात का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। इसके लिए क्लींजिंग और टोनिंग रुटीन बेहद जरूरी है। टेंशन के कारण भी स्किन की ऑयल ग्लैंड्स सक्रिय हो जाती हैं और अधिक तेल सप्लाई होने से चेहरे पर दाने आ जाते हैं। आप चेहरे की सफाई और डाइट का विशेष ध्यान रखें। ऑयली और स्पाइसी चीजों से दूर रहें।

मैं 21 साल का हूं। मेरा टी-जोन ऑयली है। इस कारण चेहरा साफ करने के कुछ देर बाद अजीब ऑयली सा नजर आने लगता है। कोई आसान सलूशन बताएं? कुणाल सिंह

-आप सेलीसाइलिक एसिड बेस्ड फेसवॉश से ऑयलीनेस को कम करें। आप फेसवॉश करने के बाद टोनर जरूर लगाएं। यह बंद पोर्स को खोलकर फेस से एक्स्ट्रा ऑयल, डेड स्किन सेल्स और बैक्टीरिया खत्म करेगा। नियमित एक्सफोलिएशन से आप बंद पोर्स को क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा टी-जोन पर ट्रीटीनॉइन क्रीम हर दूसरे दिन रात में लगाएं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी