महिला सुरक्षा प्राथमिकता : अमूल्य पटनायक

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को देखते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 11:06 PM (IST)
महिला सुरक्षा प्राथमिकता : अमूल्य पटनायक
महिला सुरक्षा प्राथमिकता : अमूल्य पटनायक

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को देखते हुए दिल्ली पुलिस अब प्रोफेशनल काउंसलर की मदद लेगी। इसके लिए 60 महिला काउंसलर को राजधानी के बीस थानों में नियुक्त किया गया है, जो तीन शिफ्ट में काम करेंगी। पायलेट प्रोजेक्ट के तहत उन्हें अभी दो साल के लिए नियुक्त किया गया है, जिनका कार्यकाल समयानुसार बढ़ाया जाएगा। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शुक्रवार को यह जानकारी मालवीय नगर स्थित पीटीएस स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमेन एंड चिल्ड्रेन (एसपीयूडब्लयूएसी) में स्वागत कक्ष और बच्चों के खेलने के लिए बनाए गए स्थान के उद्घाटन के मौके पर दी। यहां बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं और महिलाओं के लिए सहायता केंद्र भी खोला गया।

पटनायक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। कोई भी महिला अगर थाने आती है तो उसे अच्छा माहौल मिलना चाहिए, जिससे महिलाएं आसानी से अपनी परेशानी बता सकें। उनके साथ आने वाले बच्चों को भी खुशनुमा माहौल महसूस होना चाहिए। इस मौके पर आत्मसुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम में वूमेन सेफ्टी स्पेशल सीपी संजय बेनीवाल, दक्षिणी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया, पुलिस उपायुक्त ईशा पाडेय समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी