AAP विधायक के भाई पर एयरलाइंस कर्मी युवती से दुष्कर्म का आरोप

नामी एयरलाइंस कंपनी स्पेसजेट में काम करने वाली युवती का आरोप है कि विधायक भावना के भाई क्षितिज ने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने युवती को धमकाया भी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 03 Feb 2016 01:18 PM (IST) Updated:Wed, 03 Feb 2016 02:05 PM (IST)
AAP विधायक के भाई पर एयरलाइंस कर्मी युवती से दुष्कर्म का आरोप

नई दिल्ली। फर्जी डिग्री मामले में घिरीं दिल्ली की पालम असेंबली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक भावना गौड़ एक बार फिर विवादों में हैं। नामी एयरलाइंस कंपनी में काम करने वाली युवती ने AAP विधायक भावना गौड़ के भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

आपराधिक मामले से भावना गौड़ को नहीं मिली मुक्ति

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

नामी एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट में काम करने वाली युवती का आरोप है कि विधायक भावना के भाई क्षितिज ने शादी का वादा कर लंबे समय तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने युवती को धमकाया भी है।

विधायक का आरोपी भाई भाग गया सऊदी अरब

स्पाइस जेट में काम करने वाली पीड़ित युवती का कहना है कि पिछले साल 29 नवंबर को दुष्कर्म का आरोपी क्षितिज सऊदी अरब भाग गया था।

गुड़गांव में हुआ मामला दर्ज

29 नवंबर को आरोपी के सऊदी अरब भागने के बाद गुड़गांव के पालम विहार में 31 जनबरी को आइपीसी की धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी