परिवहन विभाग ने मांगा एक दिन का समय

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : परिवहन आयुक्त द्वारा झुलझुली इंस्पेक्शन पिट (वाहन निरीक्षण केंद्र) पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 08:28 PM (IST)
परिवहन विभाग ने मांगा एक दिन का समय
परिवहन विभाग ने मांगा एक दिन का समय

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : परिवहन आयुक्त द्वारा झुलझुली इंस्पेक्शन पिट (वाहन निरीक्षण केंद्र) पर 17 तरह के वाहनों की फिटनेस जांच कराने के आदेश से उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर विभाग के विशेष आयुक्त केके दहिया ने विभिन्न यूनियनों के साथ बुधवार को बैठक की। उन्होंने यूनियनों से एक दिन का समय मांगा है। एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच के प्रवक्ता श्याम लाल गोला का कहना है कि विशेष आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांग परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के सामने रखेंगे और समस्या का हल निकालने की कोशिश की जाएगी। गोला ने कहा कि हम झुलझुली फिटनेस सेंटर का विरोध नहीं कर रहे हैं। जिस तरह से सभी काम एक ही जगह स्थानांतरित कर दिए गए, उससे एक दिन में 3500 वाहन सेंटर पर पहुंचेंगे। इतने वाहनों की फिटनेस जांच एक दिन में संभव नहीं है। इससे अव्यवस्था फैलेगी। टैक्सी यूनियन के नेता राजेंद्र सोनी का कहना है कि झुलझुली के अलावा बुराड़ी में भी वाहनों की फिटनेस जांच का काम जारी रखा जाए। ऑटो की फिटनेस जांच की तरह इसे भी सभी 13 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विभाजित कर दिया जाए। बुराड़ी में नहीं हो सकी ऑटो फिटनेस जांच

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर परिवहन विभाग ने भले ही बुराड़ी में भी फिर से ऑटो की फिटनेस जांच व परमिट के नवीनीकरण के आदेश दे दिए हों, लेकिन बुराड़ी में एक भी ऑटो की फिटनेस जांच नहीं हो पाई है। जानकारों का कहना है कि जब तक परिवहन विभाग के सभी 13 क्षेत्रीय कार्यालयों में लगा नया सॉफ्टवेयर बुराड़ी कार्यालय में नहीं लग जाता तब तक वहां फिटनेस का काम नहीं हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी