पलवल में सुपर लग्जरी ट्रेन टेल्गो को देखने के लिए उमड़ा सैलाब

मथुरा से पलवल स्‍टेशन पहुंची स्‍पेन की सुपर लग्‍जरी ट्रेन को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। विदेशी ट्रेन को देखने की ललक सबमें थी।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 09 Jul 2016 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jul 2016 03:21 PM (IST)
पलवल में सुपर लग्जरी ट्रेन टेल्गो को देखने के लिए उमड़ा सैलाब

पलवल । मथुरा से पलवल स्टेशन पहुंचते ही स्पेन से आई सुपर लग्जरी ट्रेन को देखने के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। विदेशी ट्रेन को देखने की ललक सबमें थी। लोग सुबह से ही पलवल स्टेशन के इर्दगिर्द एकत्र हो गए थे। यहां मौजूद रेलवे कर्मियों में भी यह उत्साह देखने को मिला।

हालांकि इस ट्रेन का ट्रायल अपने तय कार्यक्रम से एक दिन विलंब से हुआ। पहले इस ट्रेन का ट्रायल शुक्रवार को होना था। बता दें कि यह विदेशी ट्रेन देश की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है।

बता दें कि टैल्गो ट्रेन का ट्रायल आज सुबह मथुरा-पलवल के मध्य किया गया। आज सुबह टैल्गो ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया। मथुरा से पलवल तक चलाई गई इस ट्रेन के ट्रायल के लिए स्पेन से विशेष कोच आए थे।

इस ट्रेन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटा रखी गई। इसका ट्रायल एक महीने तक चलेगा। इसकी गति हर राेज 10-10 किमी बढाई जाएगी। 15 दिन बाद गाड़ी़ पर वजन बढाकर ट्रायल लिया जाएगा। विदेशी कोच की देख रेख के लिए विदेशी टेक्नीशियनो की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी