डीएचसीबीए के अध्यक्ष व सचिव को मिली जान से मारने की धमकी

दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) के अध्यक्ष अध्यक्ष मोहित माथुर को अमेरिका और सचिव अभिजात को लंदन से जान से मारने की धमकी मिली है। अध्यक्ष मोहित माथुर व सचिव अभिजात ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र के अनुसार बीते दिनों डीएचसीबीए द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एनवी रमणा पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर एसोसिएशन द्वारा निदा प्रस्ताव पास करने पर यह धमकी मिली है। दोनों को फोन करने वालों ने सीधे तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मोहित माथुर ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें एक नंबर से फोन आया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:33 PM (IST)
डीएचसीबीए के अध्यक्ष व सचिव 
को मिली जान से मारने की धमकी
डीएचसीबीए के अध्यक्ष व सचिव को मिली जान से मारने की धमकी

विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली

दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन (डीएचसीबीए) के अध्यक्ष मोहित माथुर को अमेरिका और सचिव अभिजात को लंदन से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अध्यक्ष मोहित माथुर व सचिव अभिजात ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। बीते दिनों डीएचसीबीए द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एनवी रमणा पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर एसोसिएशन द्वारा निदा प्रस्ताव पास करने पर यह धमकी मिली है।

पुलिस आयुक्त को ई-मेल के जरिये दी गई शिकायत में मोहित माथुर ने कहा है कि 14 अक्टूबर की रात 11 बजे किसी ने उन्हें फोन कर बताया कि वह अमेरिका से बोल रहा है। उसने पहले एनवी रमणा के संबंध में एसोसिएशन द्वारा जारी निदा प्रस्ताव के संबंध में पूछा। उन्होंने फोन करने वाले को इसकी जानकारी दी, इस बीच फोन पर दोनों में बहस हो गई। उसके बाद कॉलर ने धमकी देते हुए उनसे कहा, 'मैं पावरफुल हूं और तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जानता हूं। कोई नहीं बचा पाएगा।'

दूसरी तरफ, सचिव अभिजात ने भी आयुक्त को शिकायत कर बताया कि 15 अक्टूबर को वह डिफेंस कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तो उनके पास एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले बताया कि वह यूनाइटेड किगडम के इंडियन एसोसिएशन से बोल रहा है। उसने हाल ही डीएचसीबीए द्वारा न्यायमूर्ति वीएन एनवी रमणा के संबंध में पास किए गए प्रस्ताव के बारे में पूछा। जब उन्होंने बताया कि यह एसोसिएशन का फैसला है, तो उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि घर से बाहर संभलकर निकलना, बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। तुम्हारी टांग तुड़वा देंगे। इसके बाद उन्होंने बगैर जवाब दिए फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला कि बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित माथुर को भी ऐसा ही फोन आया है। अभिजात ने पुलिस आयुक्त से मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी