सेंधमारी कर 80 लाख के गहने उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार

जासं, नई दिल्ली: उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने खाली पड़े घर में सेंधमारी कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 12:01 AM (IST)
सेंधमारी कर 80 लाख के गहने उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार
सेंधमारी कर 80 लाख के गहने उड़ाने वाला बदमाश गिरफ्तार

जासं, नई दिल्ली:

उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने खाली पड़े घर में सेंधमारी कर 80 लाख रुपये के गहने चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मेरठ निवासी आजाद के रूप में हुई है। उसने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित की निशानदेही पर चोरी किए गए 10 लाख रुपये के गहने बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस दो आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही चोरी के अन्य जेवरात बरामदगी के प्रयास में जुट गई है।

पुलिस उपायुक्त नूपुर प्रसाद ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी जतिन किशोर शर्मा परिवार के साथ 22 जून को घूमने शिमला गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने वहां रखे करीब 116 तौला सोने के और ढाई किलो चांदी के गहने चोरी कर लिए हैं। जिसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। उन्होंने इसकी शिकायत 26 जून को सराय रोहिल्ला थाने में की थी। मामले की गंभीरता क ो देखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को जानकारी मिली कि वारदात करने वाला बदमाश चोरी के गहने बेचने के लिए आइएसबीटी कश्मीरी गेट के समीप आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने 13 जुलाई को आजाद नाम के बदमाश को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने दो साथियों चमन और अमीर के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वह आजाद इलाके में कबाड़ी का काम करता है। कबाड़ लेने आने के दौरान इलाके में बंद घरों पर नजर रखता था। इसी दौरान बंद घर को देखकर 22 जून की रात उसने घटना को अंजाम दिया। आजाद सात वर्ष से दिल्ली में रह कर कबाड़ी का काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी