छात्रों ने बनाया सफाई करने वाला रोबोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में बच्चे भी योगदान दे रहे हैं। तमिलनाडु के इरोड जिले के विजयनगर स्थित गवर्नमेट हायर सेकेडरी स्कूल में 11वीं के दो छात्रों डी दिनेश कुमार और एम नागेंद्र ने रिमोट से चलने वाला स्वच्छता रोबोट विकसित किया है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2015 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2015 07:39 AM (IST)
छात्रों ने बनाया सफाई करने वाला रोबोट

दक्षिणी दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करने में बच्चे भी योगदान दे रहे हैं। तमिलनाडु के इरोड जिले के विजयनगर स्थित गवर्नमेट हायर सेकेडरी स्कूल में 11वीं के दो छात्रों डी दिनेश कुमार और एम नागेंद्र ने रिमोट से चलने वाला स्वच्छता रोबोट विकसित किया है।

छात्रों ने रोबोट का मॉडल आइआइटी में आयोजित राष्ट्रीय आइरिस विज्ञान मेले (विज्ञान मे अनुसधान एव अन्वेषण के लिए पहल: आइआरआइएस) में प्रदर्शित किया। इस मेले का आयोजन विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं औद्योगिक एक्सपो-2015 के तहत किया गया।

दिनेश व नागेंद्र ने बताया कि रोबोट को बनाने में पाच हजार रुपये खर्च हुए। इसका इस्तेमाल सड़कों, अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए किया जा सकता है। रिमोट से चलने वाला यह रोबोट सड़कों पर से धूल भी हटा सकता है और इमारतों में पोछा भी लगा सकता है।

दिनेश व नागेंद्र ने बताया कि इस मॉडल को उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षकों व छात्रों के बीच भी प्रदर्शित किया, जिससे उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला। दोनों छात्रों ने स्कूलों के बाहर फैली गंदगी व कूड़े से परेशान होकर करीब एक साल पहले इस काम को करना शुरू किया था।

छात्रों ने बताया कि वे इस रोबोट को लोगो के बीच ले जाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों और अपने घर, स्कूल, दुकान के आसपास खुद सफाई कर सकें। इस रोबोट में एक बड़ा कंटेनर लगा है, जिसमें सफाई के बाद धूल आदि जमा हो जाती है। आइरिस विज्ञान मेले में करीब 100 स्कूलों के छात्रों ने अपने आविष्कार व इनोवेशन प्रदर्शित किए।

chat bot
आपका साथी