ग्रीन टैक्स के खिलाफ ट्रक एंड ट्रॉलर एसोसिएशन ने वापस ली याचिका

ट्रकों पर ग्रीन टैक्स के खिलाफ ट्रक एंड ट्रॉलर एसोसिएशन ने याचिका वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। एसोसिएशन का कहना है कि वह अपनी पक्ष नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में ही रखेगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2015 09:48 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2015 12:06 PM (IST)
ग्रीन टैक्स के खिलाफ ट्रक एंड ट्रॉलर एसोसिएशन ने वापस ली याचिका

नई दिल्ली। दिल्ली में बाहर से आने वाले ट्रकों पर पहली नवंबर से ग्रीन टैक्स लगना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक टैक्स वसूली शुरू नहीं हुई है।

ट्रकों पर ग्रीन टैक्स के खिलाफ ट्रक एंड ट्रॉलर एसोसिएशन ने याचिका वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। एसोसिएशन का कहना है कि वह अपनी पक्ष नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में ही रखेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में घुसने और इसकी सीमा से गुजरने वाले हर ट्रक पर एनवायरनमेंट टैक्स लगाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था, लेकिन टोल वसूलने वाली कंपनी एसवाईएमआर ने कह दिया है कि वो ये वसूली नहीं कर सकती।

वजह ये कि उसके पास इसके लिए लोग और संसाधन नहीं हैं। कंपनी का कहना है कि ये वसूली तभी हो पाएगी जब एमसीडी या दिल्ली सरकार इस काम में मदद करे और कर्मचारियों को वेतन दे। उधर जिस एमसीडी साउथ पर इस आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी है, वो ये जिम्मेदारी दिल्ली सरकार पर टाल रहा है।

एमसीडी के सवालों के जवाब में दिल्ली सरकार ने लिखा है कि वो इस मामले में सहयोग को तैयार है, लेकिन ग्रीन टैक्स पर कोई समझौता नहीं हो सकता।

chat bot
आपका साथी