श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स देश के शीर्ष बिजनेस कॉलेजों में शु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 08:03 PM (IST)
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स देश के शीर्ष बिजनेस कॉलेजों में शुमार है। कॉलेज ने अपनी विशेष शिक्षण शैली, श्रेष्ठ अकादमिक क्षमता और उत्कृष्ट फैकल्टी के दम पर वर्ष 2016 में नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में देशभर के कॉलेजों के बीच तीसरा जबकि हाल में जारी रैंकिंग में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) से भी कॉलेज को शीर्ष ग्रेडिंग मिल चुकी है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्थापना डीयू के अस्तित्व में आने से पहले वर्ष 1920 में हुई थी। कॉलेज सात प्रमुख व्यापारियों ने शुरू किया था। इनका व्यापारिक स्कूल पहले से ही पुरानी दिल्ली के चरखा वालान में चल रहा था। इसी में श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को स्थापित किया गया। कॉलेज को 1926 में डीयू से संबद्धता मिली, जिसके बाद कॉलेज ने 1932 में बीए कॉमर्स के लिए पास प्रोग्राम शुरू किया। वर्ष 1954 में कॉलेज को डीयू के नार्थ कैंपस में स्थापित किया गया। कॉलेज छात्रों को उच्च शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के अनुकूल माहौल दे रहा है। पाठ्यक्रम

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स स्नातक स्तर पर बीकॉम ऑनर्स और बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स ही संचालित करता है। हालांकि, कॉलेज में स्नातक के बाद डिप्लोमा इन ग्लोबल बिजनेस ऑपरेटिंग, एमकॉम और एमए इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम भी संचालित होते हैं। स्नातक स्तर पर सीटें

624

सुविधायें

कॉलेज का कैंपस डीयू के अन्य कॉलेजों के समृद्ध कैंपसों में से एक माना जाता है। कैंपस वाई-फाई युक्त है, इसके साथ छात्रों के लिए खेल का मैदान समेत बेहतरीन कैंटीन भी है। वहीं, कॉलेज में 700 लोगों की बैठने की क्षमता वाला सभागार, सेमिनार हॉल, कंप्यूटर सेंटर, स्वीमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स डीयू का एकमात्र कॉलेज है, जिसके कैंपस में स्वीमिंग पूल है। अन्य गतिविधियां

क्रासरोड्स चार दिन का इंटर कॉलेज उत्सव होता है, जिसमें कई कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच दिन में नाटक, खेल, संगीत और अन्य प्रतियोगिताएं होती हैं और रात में सांस्कृतिक गतिविधिया होती हैं। विगत वर्षो में क्रासरोड्स में देश के नामी गायकों ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा यहां फैशन शो भी आयोजित होता है। एलुमनाई

अरुण जेटली (केंद्रीय वित्त मंत्री), ललित सूरी (होटल व्यवसायी), अतुल पुंज (चेयरमैन, पुंज लायड), गुलशन ग्रोवर (कलाकार), राकेश ओमप्रकाश मेहरा (फिल्म निर्माता, निर्देशक) कैसे पहुंचे कॉलेज

नार्थ कैंपस स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स मेट्रो या बस के जरिये आसानी से पहुंचा जा सकता है। आप दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ई-रिक्शा के माध्यम से कॉलेज पहुंच सकते हैं। कॉलेज की वेबसाइट और संपर्क

द्धह्लह्लश्च://www.ह्यह्मष्ष्.द्गस्त्रह्व

011 27667905

chat bot
आपका साथी