यौन उत्पीड़न मामलाः पूछताछ के लिए नोबेल विजेता के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

महिला से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पर्यावरणविद् आरके पचौरी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने उनके घर पहुंची। नोबेल विजेता पचौरी के खिलाफ लोधी कॉलोनी थाने में महिला रिसर्च एनालिस्ट ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2015 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2015 04:51 PM (IST)
यौन उत्पीड़न मामलाः पूछताछ के लिए नोबेल विजेता के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। महिला से यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे पर्यावरणविद् आरके पचौरी से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस उनके घर पहुंची। नोबेल विजेता पचौरी के खिलाफ लोधी कॉलोनी थाने में महिला रिसर्च एनालिस्ट ने यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है।

स्वास्थ्य खराब होने के चलते कोर्ट ने पुलिस को उनके घर जाकर पूछताछ करने की इजाजत दी है। निचली अदालत उन्हें इस मामले में जमानत दे चुकी हैं।

हालांकि, दिल्ली पुलिस और पीड़िता इस मामले में नोबेल पुरस्कार विजेता आरके पचौरी से पूछताछ के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी।

इस मामले की सुनवाई करते हुए साकेत कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुरखित रखा है। पीडि़त महिला ने अदालत में आवेदन दायर कर मांग की थी कि पचौरी की जमानत रद हो, क्योंकि वह गवाहों और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी