पाक में खेले जा रहे मैच पर लगा रहे थे सट्टा, तीन हत्थे चढ़े

फोटो फाइल नंबर : 201 से 202 - गीता कॉलोनी पुलिस ने मारा छापा, आठ हजार की नकदी और क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 09:36 PM (IST)
पाक में खेले जा रहे मैच पर लगा रहे थे सट्टा, तीन हत्थे चढ़े
पाक में खेले जा रहे मैच पर लगा रहे थे सट्टा, तीन हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : पाकिस्तान में खेले जा रहे सुपर लीग के मैचों पर गीता कॉलोनी में सट्टा लग रहा था। गीता कॉलोनी पुलिस ने देर रात एक मकान में छापा मारकर इस गिरोह को पकड़ा। यहां से पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अनिल कुमार (29), ललित कुमार (30) और विजय (35) के रूप में हुई है। इनके पास से सात मोबाइल फोन और 8,110 रुपये, एक कैलकुलेटर, दो डायरी और अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि तीनों सट्टेबाज मोबाइल के जरिये लोगों से सट्टा लगवाते थे। उन्हें दस रुपये लगाने पर सौ रुपये कमाने का लालच दिया जाता था। आरोपितों में ललित पर पहले से सट्टेबाजी के दो मामले दर्ज पाए गए हैं। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त नुपूर प्रसाद के मुताबिक शुक्रवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में खेले जा रहे मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदरा के क्रिकेट मैच पर गीता कॉलोनी के कुछ लोग मोबाइल के जरिए सट्टा खिलवा रहे हैं। उन्होंने अपना अड्डा गीता कॉलोनी 2ए, गली नंबर-27, प्रथम तल पर बना रखा है। पुलिस टीम ने रात में फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस टीम दरवाजे का कुंडा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो तीन लोग मोबाइल पर सट्टा खिलवाते नजर आए। वहीं एक टेबल पर कई पर्चियां, डायरी, सात मोबाइल फोन, व कैल्कुलेटर रखे थे। डायरियों में सट्टे के हिसाब-किताब लिखे थे। तीनों आरोपित गीता कॉलोनी में ही रहते हैं। तीनों पिछले कुछ महीने से सक्रिय थे। आरोपितों ने बताया कि वह भारत के मैचों पर भी सट्टा लगवाते थे।

chat bot
आपका साथी