कीर्ति नगर में 29 लाख रुपये की लागत से कराया सड़क निर्माण

मोती नगर के कीर्ति नगर लक्कड़ मंडी में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल ने सोमवार को उद्घाटन कर दिया। एशिया की सबसे बड़ी मार्केट की सड़क का निर्माण विधायक निधि से कराया गया है। जिसके किनारे सैकड़ों दुकानें हैं। इस सड़क के बीचों-बीच सैकड़ों गड्ढे थे। बीच बीच में जहां तंहा धंस गई थी। सीवर के ढक्कन टूटे हुए थे। बारिश के दौरान सड़क गंदे तालाब का आकार ले लेती थी। ऐसे में यहां के दुकानदार अपने आप को ठगा सा महसूस करते थे। ट्रांसपोर्टर वाहन चालक और रिक्शा-ठेलेवाले काफी दुखी रहते थे। अब यह सड़क आठ इंच मोटी बना दी गई है। इसके दोनों तरफ ढलान बना दिया गया है बारिश का पानी भी नहीं रुक सकेगा। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 08:21 PM (IST)
कीर्ति नगर में 29 लाख रुपये की लागत से कराया सड़क निर्माण
कीर्ति नगर में 29 लाख रुपये की लागत से कराया सड़क निर्माण

जासं, पश्चिमी दिल्ली : मोती नगर के कीर्ति नगर लक्कड़ मंडी में 29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का स्थानीय विधायक शिवचरण गोयल ने सोमवार को उद्घाटन किया। एशिया की सबसे बड़ी मार्केट की सड़क का निर्माण विधायक निधि से कराया गया है। जिसके किनारे सैकड़ों दुकानें हैं। इस सड़क के बीचों-बीच सैकड़ों गड्ढे थे। सीवर के ढक्कन टूटे हुए थे। बारिश के दौरान सड़क गंदे तालाब का आकार ले लेती थी। ऐसे में यहां के दुकानदार अपने आप को ठगा सा महसूस करते थे। अब यह सड़क आठ इंच मोटी बना दी गई है। इसके दोनों तरफ ढलान बना दिया गया है उद्घाटन के मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी