रेलमंत्री को tweet करने से मिल गया महिला का खोया बैग - कैसे, पढ़ें खबर

दिल्ली से इंदौर आ रही महिला यात्री का बैग खो गया। उन्होंने इंदौर आकर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी और अपने कोच में सवार अन्य यात्री पर शंका जताई। बाद में रेल मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद इंदौर और उज्जैन आरपीएफ ने

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 07 Feb 2016 07:37 AM (IST)
रेलमंत्री को tweet करने से मिल गया महिला का खोया बैग - कैसे, पढ़ें खबर

नई दिल्ली । दिल्ली से इंदौर आ रही महिला यात्री का बैग खो गया। उन्होंने इंदौर आकर केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी और अपने कोच में सवार अन्य यात्री पर शंका जताई। बाद में रेल मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद इंदौर और उज्जैन आरपीएफ ने दो घंटे में महिला का बैग खोज निकाला। शुक्रवार को महिला को उसका बैग सौंप दिया गया।

आरपीएफ टीआइ सुधीर अग्निहोत्री ने बताया कि महू में रहने वाले अपने भाई से मिलने दिल्ली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर पूजा कुमारी बुधवार रात को जम्मूतवी साप्ताहिक ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुई थीं। उनकी बी 1 कोच में 22 नं. सीट थी। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे ट्रेन इंदौर पहुंची तो बैग गायब था।

पूजा ने बताया कि जब बैग नहीं मिला तो मैं जीआरपी थाने गई, लेकिन वहां मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया। वहीं मैंने अपनी मोबाइल से रेल मंत्री को ट्वीट कर दिया। मुझे रेलवे अधिकारियों के फोन आए जिन्होंने मेरा पीएनआर नंबर और अन्य जानकारी ली। बाद में पता चला कि मेरा बैग मिल गया है। बैग में कपड़े और किताबें थीं, जो सही सलामत मिल गईं ।

chat bot
आपका साथी