न्यूज चैनलों पर नियंत्रण की मांग को लेकर याचिका दायर

तनिष्क के विवादित विज्ञापन के आधार पर एक न्यूज चैनल द्वारा दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता व अधिवक्ता असगर खान ने कहा कि एक टीवी चैनल विज्ञापन को आधार बनाकर दो समुदायों में घृणा पैदा करने की कोशिश कर रहा है। याची ने कहा कि यह कानून और टीवी नेटवर्क कानून के खिलाफ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 09:02 PM (IST)
न्यूज चैनलों पर नियंत्रण की मांग को लेकर याचिका दायर
न्यूज चैनलों पर नियंत्रण की मांग को लेकर याचिका दायर

जासं, नई दिल्ली : तनिष्क के विवादित विज्ञापन के आधार पर एक न्यूज चैनल द्वारा दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता व अधिवक्ता असगर खान ने कहा कि एक टीवी चैनल विज्ञापन को आधार बनाकर दो समुदायों में घृणा पैदा करने की कोशिश कर रहा है।

याची ने कहा कि यह कानून और टीवी नेटवर्क कानून के खिलाफ है। उन्होंने मांग की है कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि वह इस टीवी चैनल को ऐसा करने से रोकें। उन्होंने कहा ऐसा करना संविधान के अनुच्छेद 14 व 19 का उल्लंघन है किसी को भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी