पुरानी पेंशन स्कीम के लिए लड़ेंगे केजरीवाल

फोटो-26डेल-201 से 203 -रामलीला मैदान में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन - जागरण संवाददाता,

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 09:47 PM (IST)
पुरानी पेंशन स्कीम के लिए लड़ेंगे केजरीवाल
पुरानी पेंशन स्कीम के लिए लड़ेंगे केजरीवाल

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली:

सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में हुंकार भरी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उनके बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया और आश्वस्त किया कि वह कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा 'एक मुख्यमंत्री व आम नागरिक होते हुए मेरे बस में जितना है उतना तुरंत करूंगा और जितना नहीं है वो आप लोगों के सहयोग से केंद्र से कराकर रहेंगे।' उन्होंने स्पष्ट किया कि वे वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि उनके छोटे भाई के तौर पर आए हैं।

नई पेंशन स्कीम को कर्मचारियों के लिए बड़ा छलावा बताते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि यदि अगले तीन महीने में कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई तो 2019 के लोकसभा चुनाव में कयामत आने वाली है। सरकार बनने के बाद अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साढ़े तीन सालों में क्रांतिकारी काम किए गए हैं। आज दिल्ली के शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली व पानी की चर्चा दिल्ली में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। इसका श्रेय आप लोगों को ही जाता है। उन्होंने कहा कि मैं एक भी अस्पताल व स्कूल ठीक नहीं कर सकता था। यदि मुझे दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिलता। जो भी हमारा एजेंडा है वो सरकारी कर्मचारियों को ही लागू करना है। यदि इनके घर के अंदर ही खुशी नहीं होगी तो कोई सरकार काम नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा कि आप मेरे दिल्ली वालों को खुश रखिए। आपको खुश करने की जिम्मेदारी मेरी है।

मैदान में जुटे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आपकी एकता ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।

उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी जान पहचान है उनको चिट्ठी लिखकर प्रस्ताव को पास करने लिए आग्रह करेंगे। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भ्रष्टाचार की लड़ाई के अर्जुन अरविंद केजरीवाल को बताते हुए कहा कि पेंशन लेना हमारा बुनियादी हक है।

::::::::::::::::::::::::::::: विशेष सत्र में पुरानी पेंशन स्कीम का प्रस्ताव पारित

रामलीला मैदान में केजरीवाल ने विधासभा के विशेष सत्र में पुरानी पेंशन स्कीम का प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की थी। देर शाम विधानसभा में आप विधायक अजय दत्त विधानसभा में इसका भी प्रस्ताव रख दिया। चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस बारे में आप विधायक अजय दत्त ने बताया कि प्रस्ताव के पास होने से दिल्ली के 33 हजार सरकारी कर्मचारी व उनके परिवार को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को पास करने के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी