दिल्ली पुलिस ने नहीं चुकाया 232 करोड़ का वाटर बिल, NGT ने थमाया नोटिस

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने कई सालों से 232 करोड़ का पानी का बिल जमा नहीं करने के मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Wed, 18 May 2016 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2016 07:23 AM (IST)
दिल्ली पुलिस ने नहीं चुकाया 232 करोड़ का वाटर बिल, NGT ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पानी के बिल को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।दिल्ली पुलिस ने पिछले कई सालों से पानी का बिल जमा नहीं किया है। पानी का कुल बकाया बिल 232 करोड़ रुपए है। NGT ने मामले में पुलिस से जवाब भी मांगा है।

NGT issues a notice to Delhi police and sought replies on the issue of non payment of water bills allegedly amounting to more than 232 crore

— ANI (@ANI_news) May 18, 2016

एनजीटी ने संजय कुमार द्वारा दायर याचिका की सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया है। संजय ने कोर्ट में आरटीआई द्वारा प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए केस फाइल किया है। आरटीआई के जवाब में ही दिल्ली पुलिस ने ही यह जानकारी दी है कि दिल्ली पुलिस ने पिछले कई सालों से 232 करोड़ से ज्यादा का बिल चुकता नहीं किया है। मामले की सुनवाई करते हुए एनजीटी ने दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से भी इस मामले में जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय संस्थानों पर दिल्ली जल बोर्ड का करोड़ों रूपए बकाया है। इस सूची में सीजीओ कॉम्प्लेक्स, उत्तर रेलवे, आईआईटी दिल्ली, भेल, सीपीडब्ल्यूडी और हुडको भी शामिल हैं। दिल्ली जल बोर्ड इन संस्थानों से वसूली के लिए समय-समय पर नोटिस जारी करता रहा है, लेकिन अभी तक बिल वसूलने में उसे सफलता नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी