'सड़कों पर चलें सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहन'

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने इस समय सड़क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 11:32 PM (IST)
'सड़कों पर चलें सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहन'
'सड़कों पर चलें सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहन'

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल ने इस समय सड़कों पर सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहन चलाने का सुझाव दिया है। वायु गुणवत्ता को लेकर उन्होंने दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा है कि इस समय दिल्ली-एनसीआर की 100 फीसद जनता जोखिम में है। अभी आरोप-प्रत्यारोप लगाना सहीं नहीं है। इस समय सरकार न तो बारिश करवा सकती है और न ही नमी को कम कर सकती है। प्रदूषण का बढ़ा हुआ स्तर किसी को भी बीमार कर सकता है। इसके मद्देनजर तीन दिन तक स्कूल समेत सभी कार्यालय बंद कर दिए जाएं। सड़कों पर सिर्फ आपातकालीन सेवा वाहन वाहन चलाए जाएं। उन्होंने वायु गुणवत्ता के स्तर के अनुसार क्रियाकलाप निर्धारित करने के कुछ सुझाव भी दिए हैं।

वायु गुणवत्ता का स्तर-प्रभाव

0 - 50 स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं

51-100 स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं

101-150 जलन, मैराथन में हिस्सा न लें

151-200, बाहरी क्रियाकलाप कम करें, कोई खेल न खेलें।

201-300, स्कूल में बाहरी क्रियाकलाप बंद करें, वॉक न करें, फेफड़े व दिल के रोगियों को नुकसान हो सकता है।

300-बाहरी क्रियाकलाप बंद करें, फेफड़ों को नुकसान हो सकता है

400- बाहर न जाएं, घर के अंदर अपनी सक्रियता सीमित करें, हल्की सैर से भी स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी