एनडीएमसी एबेंसडर गाडियों को कहेगा अलविदा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अब पुरानी एबेंसडर गाि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jan 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jan 2018 11:29 PM (IST)
एनडीएमसी एबेंसडर गाडियों को कहेगा अलविदा
एनडीएमसी एबेंसडर गाडियों को कहेगा अलविदा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

नई दिल्ली पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अधिकारी अब पुरानी एबेंसडर गाड़ियों को अलविदा कहकर इलेक्ट्रिक कारों में नजर आएंगे। इसके लिए एनडीएमसी जल्द ही ऊर्जा मंत्रालय के साथ समझौता करेगा। एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक योजना के पहले चरण में 80 इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदी जाएंगी। हर गाड़ी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये होगी।

इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए पालिका केंद्र और शिवाजी स्टेडियम के पास चार्जिग प्वाईट भी लगाए जा चुके हैं। एनडीएमसी के मुताबिक पूरी तरह चार्ज होने के बाद इन गाड़ियों को 140 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और यह गाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। एनडीएमसी के मुताबिक इससे दिल्ली के प्रदूषण में भी कमी आएगी।

chat bot
आपका साथी