PM मोदी की एक अपील ने इस क्षेत्र में तोड़ डाले सारे पुराने रिकॉर्ड

एक वर्ष में 2 अक्टूबर के दिन की बिक्री में करीब 36 लाख रुपये का इजाफा देखने को मिला, जो 51 फीसद का उछाल लिए हुए है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Oct 2018 10:32 AM (IST) Updated:Thu, 04 Oct 2018 11:36 AM (IST)
PM मोदी की एक अपील ने इस क्षेत्र में तोड़ डाले सारे पुराने रिकॉर्ड
PM मोदी की एक अपील ने इस क्षेत्र में तोड़ डाले सारे पुराने रिकॉर्ड

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील ने राष्ट्रीय राजधानी में खादी उत्पादों की बिक्री ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अकेले कनॉट प्लेस के स्टोर से बिक्री का मामला एक करोड़ से ऊपर पहुंच गया। यह रिकार्ड बिक्री दो अक्टूबर को हुई है। इसके दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात रेडियो कार्यक्रम में लोगों से खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि पूरी दिल्ली में खादी के स्टोर से गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर को बिक्री में 50 फीसद तक का इजाफा हुआ। कनॉट प्लेस के स्टोर में रिकार्ड तोड़ बिक्री हुई। बिक्री का आंकड़ा 1.06 करोड़ पर पहुंच गया। यह प्रधानमंत्री की अपील का असर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बिक्री का आंकड़ा 70.01 था।

एक वर्ष में 2 अक्टूबर के दिन की बिक्री में करीब 36 लाख रुपये का इजाफा देखने को मिला, जो 51 फीसद का उछाल लिए हुए है। उस दिन कुल 13, 657 लोग स्टोर में आए, जबकि 2,730 बिक्री रसीद बनी। अधिकारी ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना दो अक्टूबर को खुद उपस्थित होकर ग्राहकों को संभाल रहे थे।

यहां पर याद दिला दें कि केंद्र सरकार खादी को विशुद्ध 'भारतीय ब्रांड' के रूप में स्थापित करने और विदेशी बाजारों तक इसकी पहुंच को मजबूती देने की योजना बना रही है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योग (एमएसएमई) के सचिव अरुण कुमार पांडा के मुताबिक, सरकार खादी को ऐसे भारतीय ब्रांड के रूप में स्थापित करने की सोच रही है, जिसकी बिक्री या प्रमोशन का हक सिर्फ खादी ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) को है। इसके साथ ही सरकार विदेशी प्रदर्शनियों और अन्य आयोजनों में खादी की पैठ बढ़ाने की तैयारियों में भी जुट गई है।

असल में कई विदेशी कंपनियां स्थानीय बाजारों में खादी को अपने ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराने की कोशिशों में लगी हैं। जर्मनी की एक कंपनी खादी नेचरप्रोडक्टे जीबीआर ने यूरोपीय यूनियन में ट्रेडमार्क और डिजाइन पंजीकरण के लिए नोडल एजेंसी ओएचआइएम से खादी को अपने ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराया था। सरकार का नया कदम ऐसी कंपनियों के मंसूबों को नाकाम करना और खादी को विदेशी बाजार में प्रतिष्ठित भारतीय ब्रांड के रूप में स्थापित करना है।

chat bot
आपका साथी