प्रोफेसर को पत्नी ने प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, सड़क पर मचा घमासान

दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर को प्रेमिका संग रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया। पत्नी ने प्रोफेसर को एनआइटी-5 में प्रेमिका संग कार में रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 11:26 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:26 AM (IST)
प्रोफेसर को पत्नी ने प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, सड़क पर मचा घमासान
प्रोफेसर को पत्नी ने प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, सड़क पर मचा घमासान

फरीदाबाद, जेएनएन। दिल्ली की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर को प्रेमिका संग रंगरलियां मनाना भारी पड़ गया। पत्नी ने प्रोफेसर को एनआइटी-5 में प्रेमिका संग कार में रंगे हाथों पकड़ लिया और जमकर हंगामा काटा। प्रेमिका की सरेआम पिटाई कर डाली। उधर प्रेमिका ने पुलिस को फोन कर बुला लिया। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर गई है। प्रेमिका प्रोफेसर की रिश्तेदार बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रेमिका को मिलने बुलाया फरीदाबाद

फरीदाबाद में पत्नी व बच्चों के साथ रहने वाले प्रोफेसर का दिल्ली निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक पत्नी को कुछ दिन पहले लगी। शनिवार शाम प्रोफेसर ने फोन कर प्रेमिका को फरीदाबाद मिलने बुला लिया। पत्नी को इसका पता चल गया। प्रोफेसर जैसे ही घर से कार लेकर निकला, पत्नी ने दूसरी कार में उसका पीछा शुरू कर दिया। 

सड़क पर मचा घमासान

रास्ते में प्रोफेसर ने प्रेमिका को कार में बिठाया। यहां नीलम चौक के पास कार एकांत में लगाकर दोनों गुफ्तगू कर ही रहे थे कि वहां पत्नी आ धमकी। उसने प्रेमिका को कार से बाहर निकलवा लिया। उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास काफी संख्या में लोग जमा हो गए।

पति की बोेलती बंद

इस बीच बेचारा पति भीगी बिल्ली बनकर चुपचाप खड़ा रहा। उधर मामला बढ़ता देख प्रेमिका ने कंट्रोल रूम को सूचित कर दिया। पुलिस को लगा कि मामला गंभीर है, इसलिए पुलिस की तीन पीसीआर तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर सारा माजरा समझा, इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची।

chat bot
आपका साथी