Weather Update: अगस्त में पारा पहुंचा 38 पार, टूटा चार साल का रिकार्ड, जानिए कब होगी बारिश

Weather Update आमतौर पर अगस्त में सामान्य तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। लेकिन दिल्ली में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने रिकार्ड तोड़ रखा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 09:05 AM (IST)
Weather Update: अगस्त में पारा पहुंचा 38 पार, टूटा चार साल का रिकार्ड, जानिए कब होगी बारिश
Weather Update: अगस्त में पारा पहुंचा 38 पार, टूटा चार साल का रिकार्ड, जानिए कब होगी बारिश

नई दिल्ली, जेएनएन। Weather Update: बारिश के मुंह मोड़ने से न केवल उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है, बल्कि तापमान ने भी चार साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। तेज धूप में बुधवार (28 अगस्त) को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इससे पहले 2014 में अगस्त का तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को तापमान में आंशिक कमी आ सकती है। तापमान 36 से 37 डिग्री रहने का अनुमान है।

आज कम हो सकता है तापमान
आमतौर पर अगस्त में सामान्य तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रहता है। लेकिन, दिल्ली में पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने रिकार्ड तोड़ रखा है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 38.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

मानसून ट्रफ से उमस बढ़ी 
हवा में नमी का स्तर 53 से 88 फीसद रहा। फिलहाल दिल्ली एनसीआर में पूर्व की ओर से आ आ रही है। मानसून ट्रफ भी राजस्थान के आसपास है और उमस बनी हुई है। बृहस्पतिवार को भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रह सकता है। शुक्रवार से तापमान में कुछ कमी आएगी। हल्की बारिश की भी संभावना है, जबकि शनिवार एवं रविवार को तेज बारिश होने की संभावना है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक 

chat bot
आपका साथी