दुस्साहस: गुहार पर भी नहीं पसीजा दिल, मार दी गोली

संगम विहार में पानी के कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चली गई जान

By Srishti VermaEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 10:19 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 10:42 AM (IST)
दुस्साहस: गुहार पर भी नहीं पसीजा दिल, मार दी गोली
दुस्साहस: गुहार पर भी नहीं पसीजा दिल, मार दी गोली

दक्षिणी दिल्ली (अरविंद कुमार द्विवेदी)। संगम विहार में पानी के कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में जान गंवाने वाले किशन की बेटी निशा ने बताया कि जिस वक्त आरोपित उनके पिता को पीट रहे थे, मां ने उनसे छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपितों ने पीटना जारी रखा और बाद में उन्हें गोली मार दी।

निशा ने बताया कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी से टीचर्स ट्रेनिंग का कोर्स कर रही थीं। बृहस्पतिवार को ही उनका परिणाम आया। उन्होंने सोचा कि शाम को घर आने पर पिता को बताएंगी कि वह पास हो गई हैं, लेकिन पिता के घर आते ही उनकी हत्या कर दी गई। उधर, किशन को गोली मारे जाने की खबर सुनकर शुक्रवार को उनका कुशलक्षेम पूछने एम्स ट्रॉमा सेंटर में भाजपा नेताओं का तांता लग गया, लेकिन वहां पहुंचकर लोगों को पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। सुबह ही सांसद मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, भाजपा की दिल्ली प्रदेश की मंत्री सुमित्र दहिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए थे। चूंकि किशन के भाई सुभाष भड़ाना दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के साउथ जोन के डिप्टी चेयरमैन हैं, इसलिए भाजपा के कई पार्षद भी एम्स व किशन के घर संगम विहार पहुंचे थे। किशन बदरपुर में अर्श बिल्डवेल नाम से रियल एस्टेट कंपनी चलाते थे।

इसलिए हुआ था विवाद : इस इलाके में पानी की आपूर्ति के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने संगम विहार की मुख्य सड़क पर पाइपलाइन बिछाई है। लेकिन लोगों के घरों तक पाइपलाइन से पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है। घरों तक पानी पहुंचे इसके लिए लोगों ने चंदा जुटाकर मेनलाइन से गली तक मोटी पाइपलाइन बिछवाई है। जिस गली में वारदात हुई है उसमें सबसे पहले आरोपित बबली के ही दो घर हैं। इसलिए पानी का सबसे ज्यादा प्रेशर बबली के घर में रहता है, जबकि किशन का घर छह-सात मकानों के बाद है। इसलिए उनके घर में पानी पहुंच ही नहीं पाता है। यही वजह थी कि किशन की पत्नी गली के पास लगे मोटर से अपने घर तक पाइप लगवा रही थीं। बबली को आशंका थी कि किशन पाइपलाइन से अपना कनेक्शन कर लेंगे तो उसके घर में पानी का प्रेशर कम हो जाएगा।

सरकारी बोरिंग पर आम आदमी पार्टी के लोगों ने कब्जा किया हुआ है। हमें सप्लाई का पानी लेने के लिए भी घूस देनी पड़ती है। घूस देने से मना करने पर वे लोग पानी न देने की धमकी देते हैं।- विनोद कुमार

संगम विहार में नियमित रूप से पानी नहीं आता। वहीं जब पानी आता है तो बोरिंग पर कब्जा जमाए आम आदमी पार्टी के विधायकों के कुछ लोग इसके लिए पैसे मांगते हैं। -संजीत

घर में पीने तक का पानी नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर भी नहीं मिल रहे। प्राइवेट टैंकर से पानी खरीदना पड़ता है जो बहुत महंगा पड़ता है। बिना पानी जिंदगी दुश्वार हो गई है। -अतुल राय

काफी समय बाद जल बोर्ड का टैंकर आता है तो लोगों में मारामारी मच जाती है। लोगों की भीड़ के कारण इतना भी पानी नहीं भर पाते हैं कि घर में खाना भी बन सके। टैंकर के लिए भी रिश्वत देना पड़ता है।- अशरफ

तीन जून को पानी के बोरवेल पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में हवाई फायरिंग की गई थी। के-ब्लॉक में सरकारी बोरवेल पर दो युवकों ने कब्जा कर रखा है। सूत्रों ने बताया कि दोनों युवक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और सरकारी बोरवेल पर अवैध रूप से कब्जा करके पानी की सप्लाई का काम करते हैं। लोगों द्वारा विरोध करने पर पानी सप्लाई ना करने की धमकी देते हैं। विवाद के बाद मामला पुलिस पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां पानी भी कभी-कभी ही आता है। इस कारण यहां पानी किल्लत की समस्या हमेशा बनी रहती है। इसको लेकर आए दिन झगड़े होते रहते हैं।देश की राजधानी में जिन इलाकों में टैंकर के जरिये पानी की सप्लाई की जाती है, वहां के लोगों के लिए पानी भरना भी किसी जंग को जीतने से कम नहीं होता

रात भर छापेमारी कर दबोचे पांच आरोपित

संगम विहार में पानी को लेकर हुए विवाद में गोली मारे जाने की सूचना पर डीसीपी ने संगम विहार थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआइ जितेंद्र, रोहित चाहर, धीर सिंह और एएसआइ कृष्ण की टीम बनाकर छापेमारी शुरू की। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सभी आरोपितों की पहचान कर ली गई। टीम ने रात भर छापेमारी कर पांचों आरोपितों बबली, उसके पिता रामपत, भाई गगन, कुन्नु, चचेरे भाई कविराज को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार बबली पहले से ही पिस्तौल साथ लेकर आया था। यानी उसने हत्या का इरादा बना लिया था।

chat bot
आपका साथी