Valentine's Day 2021: जानिए कैसे प्यार के इजहार में विलेन बना कोरोना, प्रेमी-युगल हुए निराश

काजल रावत ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के लिए घर पर ही चाकलेट बनाने का प्लान बनाया है। जो हर साल वह बाहर से खरीदती थीं लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से चाकलेट घर पर ही बनाकर पैक करेंगी और दोस्तों को बांटेगी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 06:47 PM (IST)
Valentine's Day 2021: जानिए कैसे प्यार के इजहार में विलेन बना कोरोना, प्रेमी-युगल हुए निराश
कोरोना के कारण इस साल कम पहुंचे लोग

नई दिल्ली [राहुल सिंह]। इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है। हर साल लोग प्रपोज डे पर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में आकर अपने प्यार का इजहार अपने साथी से करते हैं। हालांकि इस साल कोविड-19 के कारण कम संख्या में लोग दिल्ली आ रहे हैं। लोग वीडियो कॉल व अन्य तरीकों से अपनी मोहब्बत का इजार कर रहे हैं। वहीं, लोगों के कम संख्या में आने से दुकानदार भी परेशान है। उनका कहना है कि हर साल लोग बड़ी संख्या में आकर प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, इस साल कोरोना काल में पुराने किले में भी कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

कनॉट प्लेस की कपड़े के आउटलेट में काम करने वाले मैनेजर दिनेश सिंह ने बताया कि वह पिछले चार साल से कनॉट प्लेस में ही नौकरी कर रहे हैं। हर साल वैलेंटाइन वीक पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार व प्रेमी के संग आते हैं और खरीदारी करते हैं, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण और अन्य कारणों के चलते 50 फीसद से भी कम लोग कनॉट प्लेस आ रहे हैं। इसकी वजह से व्यापार को नुकसान भी हो रहा है। वहीं, लक्की सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले साल पुराने किले में अपने दोस्त को प्यार का इजहार किया था, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के कारण वीडियो कॉल पर ही अपनी प्रेमिका को इजहार किया है।

वहीं, कोरोना के कारण बाहर मिलने का भी प्लान रद कर दिया है। वहीं, काजल रावत ने कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के लिए घर पर ही चाकलेट बनाने का प्लान बनाया है। जो हर साल वह बाहर से खरीदती थीं, लेकिन इस साल कोविड-19 की वजह से चाकलेट घर पर ही बनाकर पैक करेंगी और दोस्तों को बांटेगी।

chat bot
आपका साथी