रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना पर मेहरबान सीएम योगी, दिए 400 करोड़ रुपये

एनसीआरटीसी ने सड़क चौड़ीकरण, जियो इंवेस्टीगेशन सर्वे आदि का कार्य शुरू कर दिया है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की नींव रख सकती है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 02:33 PM (IST)
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना पर मेहरबान सीएम योगी, दिए 400 करोड़ रुपये
रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना पर मेहरबान सीएम योगी, दिए 400 करोड़ रुपये

गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तकरीबन दर्जनभर जिलों की यात्रा सुगम करने वाली योजना नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) पर योगी सरकार  मेहरबान नजर आ रही है। बृहस्पतिवार को इसका नमूना यूपी विधानसभा में बजट पेश करने दौरान भी दिखा। योगी सरकार ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरीडोर 'रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम' परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की है।  

कहा जा रहा है कि एनसीआरटीसी ने सड़क चौड़ीकरण, जियो इंवेस्टीगेशन सर्वे आदि का कार्य शुरू कर दिया है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की नींव रख सकती है।

यहां पर बता दें कि रैपिड रेल के स्टेशनों का डिजाइन बनाना शुरू कर दिया है। लोक निवेश बोर्ड में अटके निर्माण कार्य शुरू करने की फाइल पर भले ही अभी सहमति न बन सकी हो, लेकिन एनसीआरटीसी की तरफ से सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एनसीआरटीसी ने यूट्यूब पर एलीवेटेड स्टेशन डिजाइन की वीडियो अपलोड की है, जिसमें गुलधर स्टेशन को किस तरह से डिजाइन किया जाएगा, उसे दिखाया गया है।

‘पीआर एनसीआरटीसी’ पर अपलोड वीडियो
गौरतलब है कि एनसीआरटीसी के ‘पीआर एनसीआरटीसी’ यू-ट्यूब एकाउंट पर वीडियो को 18 दिसंबर, 2018 को अपलोड किया गया। एक मिनट 50 सेकेंड के वीडियो में गुलधर स्टेशन को दिखाया गया है। इसमें दिल्ली-मेरठ रोड के बराबर से स्टेशन की ओर जाने वाली रोड को दिखाया गया है। वहीं किस तरह से गुलधर स्टेशन दिखाई देगा, वह भी दिखाई दे रहा है।

शीशे का बना होगा शेड
वीडियो में स्टेशन के ऊपर के शेड को शीशे का दिखाया गया है। वहीं पार्किंग से सीधे आप स्टेशन पहुंच जाएंगे। इसके अलावा स्टेशन के दोनों छोर के अंतिम किनारों पर एनसीआरटीसी का लोगो लगा होगा। हालांकि, तीन महीने पहले रैपिड रेल के टर्मिनल सराय काले खां को भी वीडियो के जरिए दिखाया गया था।

प्रोजेक्ट के मुख्य बिंदु  100 हेक्टेयर भूमि का गाजियाबाद में होगा अधिग्रहण  35 हेक्टेयर भूमि का मेरठ में होगा अधिग्रहण  160 किलोमीटर होगी रैपिड की स्पीड  31632 करोड़ है प्रोजेक्ट का कुल बजट  90 किलोमीटर लंबा होगा प्रोजेक्ट - 62 मिनट में मेरठ से दिल्ली की दूर होगी तय  80 प्रतिशत प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा एलीवेटेड  20 प्रतिशत प्रोजेक्ट जमीन के नीचे होगा  6 कोच होंगे पहले फेज में  12 कुल कोच की होगी रैपिड

chat bot
आपका साथी