Earthquake in Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों पर केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Earthquake in Delhi NCR News लोकसभा में एक लिखित जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन साल (सितंबर-2017 से अगस्त-2020) के दौरान नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क ने कुल 745 भूकंप रिकॉर्ड किए हैं इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आए 26 भूकंप शामिल हैं।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:28 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:34 AM (IST)
Earthquake in Delhi NCR News: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटकों पर केंद्रीय मंत्री ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल-मई में आए भूकंप की सांकेतिक फोटो।

नई दिल्ली, प्रेट्र। Earthquake in Delhi NCR News: अप्रैल महीने से लेकर जून महीने तक दिल्ली-एनसीआर में दर्जनभर से अधिक भूकंप के झटकों ने करोड़ों लोगों की नींद उड़ा दी थी। इसके मद्देनजर कुछ एक्सपर्ट भी बड़े भूकंप आने की चेतावनी दे रहे थे, कुछ का कहना था कि ये भूकंप किसी बड़े खतरे का संकेत नहीं हैं। बहरहाल, दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटकों को लेकर  केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन का अहम बयान आया है। उन्होंंने बुधवार को कहा कि पिछले 20 साल में दिल्ली और आसपास आए भूकंपों के विश्लेषण में कोई निश्चित पैटर्न नहीं दिखा है जिससे भूकंपीय गतिविधि में बढ़ोतरी का पता चलता हो। लोकसभा में एक लिखित जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन साल (सितंबर-2017 से अगस्त-2020) के दौरान नेशनल सिस्मोलॉजिकल नेटवर्क ने कुल 745 भूकंप रिकॉर्ड किए हैं, इनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आए 26 भूकंप शामिल हैं जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन या उससे अधिक थी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों (12 अप्रैल से तीन जुलाई, 2020) के दौरान एनसीआर में चार भूकंप रिकॉर्ड किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 से 4.7 तक थी।

दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल से जून तक कब-कब आए भूकंप

अप्रैल में भूकंप

12 अप्रैल .3.5 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र 13 अप्रैल को 2.7 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र 16 अप्रैल 2.0 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र

मई में भूकंप

3 मई को 3.0 की तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र 6 मई को 2.3 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केद्र 10 मई को 3.4 की तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र 15 मई को 2.2 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली में केद्र 28 मई को 2.5 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केद्र 29 मई को 4.5 और 2.9 तीव्रता का भूकंप, रोहतक में केद्र

जून में भूकंप 1 जून को 1.8 की तीव्रता का भूकंप, रोहतक में केंद्र 3 जून को 3.2 की तीव्रता का भूकंप, फरीदाबाद में केंद्र 8 जून 2.1 की तीव्रता का भूकंप, गुरुग्राम में केंद्र

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी