Delhi Crime News: घर का ताला तोड़कर चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 जुलाई को कालिंदी कुंज पुलिस को पीडि़त ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने की सूचना दी।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 04:38 PM (IST)
Delhi Crime News: घर का ताला तोड़कर चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
Delhi Crime News: घर का ताला तोड़कर चोरी करने और खरीदने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कालिंदी कुंज थाना पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे चोरी का माल खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया है। आरोपितों की पहचान मदनपुर खादर में रहने वाले रोहित और अमीरुल इस्लाम के रूप में की गई है।

दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि 27 जुलाई को कालिंदी कुंज पुलिस को पीडि़त ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने की सूचना दी। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मोबाइल को सर्विलांस के जरिये खोजने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान मोबाइल की लोकेशन शाहीन बाग इलाके में मिली।

लोकेशन के आधार पर पुलिस ने शाहीन बाग के रहने वाले अमीरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया। अमीरुल ने बताया कि उसने यह मोबाइल मदनपुर खादर के रहने वाले रोहित से ढाई हजार रुपये में खरीदा था। अमीरुल की निशानदेही पर पुलिस ने मदनपुर खादर में रहने वाले रोहित को गिरफ्तार किया। रोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जसोला मॉल के सामने टी-शर्ट बेचता था। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर वह कूड़ा बीनने का काम करने लगा, लेकिन इस काम से उसके नशे की पूर्ति नहीं हो पा रही थी। इसलिए वह चोरी और लूटपाट करने लगा।

बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये से भरा बैग छीना

वहीं, लाहौरी गेट इलाके में बदमाशों ने एक कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े रुपये से भरा बैग छीन लिया। बैग में एक लाख रुपये थे। जाम होने के कारण स्कूटी सवार पीड़ित थोड़ी देर के लिए रुके थे। तभी पैदल आए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर लाहौरी गेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी शिव प्रसाद गाजियाबाद के लोनी के रूप नगर इलाके में रहते हैं। वे लोनी की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। कंपनी के मालिक नीरज जैन ने शनिवार को शिव प्रसाद को एक पार्टी से रुपये लाने के लिए चांदनी चौक स्थित कूचा घासीराम भेजा था।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी