नॉन इंटरलॉकिंग के बाद नई दिल्ली से पलवल बिना रुके दौड़ेगी लोकल ट्रेन

फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को डीआरएम आरएन सिंह ने किया। उनके साथ रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 08:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 08:46 PM (IST)
नॉन इंटरलॉकिंग के बाद नई दिल्ली से पलवल बिना रुके दौड़ेगी लोकल ट्रेन
नॉन इंटरलॉकिंग के बाद नई दिल्ली से पलवल बिना रुके दौड़ेगी लोकल ट्रेन
फरीदाबाद, जेएनएन। फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का निरीक्षण शुक्रवार को डीआरएम आरएन सिंह ने किया। उनके साथ रेलवे अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कार्य में तेजी लानेे के लिए कहा।

बता दें नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलने की वजह से 22 व 23 दिसंबर को नई दिल्ली-फरीदाबाद-पलवल सेक्शन में 44 से अधिक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इसलिए आरएन सिंह यहां देखने आए थे कि कार्य कितना हुआ है और कितना बाकी है।

सिंह ने यहां मुख्य रूप से सिग्नल, पैनल बोर्ड, ट्रैक, कांटे की मशीन आदि का जायजा लिया। चौथी लाइन का काम पूरा होने के बाद नई दिल्ली से पलवल की ओर लोकल ट्रेनें बगैर विलंब के दौड़ सकेंगी।

इससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि जुलाई तक रेलवे की चौथी लाइन भी बिछा दी जाएगी। यह लाइन बल्लभगढ़ से फरीदाबाद के बीच बिछाई जानी है।

chat bot
आपका साथी