दिल्ली में आज कई रूट रहेंगे प्रभावित, इन सड़कों पर निकलें जरा संभलकर

मुख्य चेहल्लुम का जुलूस 30 अक्टूबर की सुबह चांदनी चौक से जोरबाग कर्बला तक निकलेगा। जुलूस में पांच से छह हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 09:26 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 09:26 AM (IST)
दिल्ली में आज कई रूट रहेंगे प्रभावित, इन सड़कों पर निकलें जरा संभलकर
दिल्ली में आज कई रूट रहेंगे प्रभावित, इन सड़कों पर निकलें जरा संभलकर

नई दिल्ली, जेएनएन। चेहल्लुम के अवसर पर मंगलवार को राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों से मुस्लिम समुदाय के लोग मातमी जुलूस निकालेंगे। ऐसे में जिन रास्तों से जुलूस निकलेगा उन मार्गों पर जाम की आशंका है। संयुक्त आयुक्त यातायात आलोक कुमार ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर चेहल्लुम के मातमी जुलूस के मार्गों से बचने की सलाह दी है। आलोक कुमार ने बताया कि जुलूस शांति पूर्वक निकले और यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी की है।

जुलूस के मार्गों पर स्थानीय पुलिस के अलावा यातायात पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। कई प्रमुख मार्गो पर यातायात डाइवर्जन भी किया गया है।

यहां बता दें कि मुख्य चेहल्लुम का जुलूस 30 अक्टूबर की सुबह चांदनी चौक से जोरबाग कर्बला तक निकलेगा। जुलूस में पांच से छह हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। इसके अलावा दिल्ली में और भी जगहों से मातमी जुलूस निकलेगा जो जोरबाग में मुख्य जुलूस में शामिल होगा।

इन मार्गों से निकलेगा जुलूस

यातायात पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 10 बजे चांदनी चौक से मातमी जुलूस शुरू होगा जो आगे चितली कब्र - मटिया महल चौक-जामा मस्जिद-चावड़ी बाजार - हौजकाजी चौक, अजमेरी गेट- पहाड़गंज-नई दिल्ली स्टेशन-चेम्सफोर्ड रोड होते हुए कनॉट प्लेस आउटर सर्किल पहुंचेगा। इसके बाद पार्लियामेंट स्ट्रीट-रेड कोर्स रोड-कृषि भवन-रायसीना रोड-विजय चौक-कृष्णा मेनन मार्ग-तुगलक रोड-अरविंदो मार्ग होते हुए जोरबाग कर्बला पहुंचेगा। एक अन्य जुलूस उत्तरी दिल्ली के पहाड़ी धीरज से बारा टूटी होते हुए पहाड़गंज-कुतुबरोड-चेम्सफोर्ड पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल हो जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक चेहल्लुम पर लोधी कॉलोनी जोरबाग स्थित कर्बला में 20-25 हजार लोग जमा हो सकते हैं। वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल को तैनात किया जाएगा। उपद्रवियों पर नजर रखने को पुलिस के जवान भीड़ में सादी वर्दी में तैनात रहेंगे।

ये मार्ग रहेंगे प्रभावित

यातायात पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ताजिया जुलूस के चलते जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट, चाबीगंज, चितली कबर, मटियामहल चौक, अरविंदो मार्ग, जोरबाग, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, अजमेरी गेट, यूसुफ सराय, लोधी रोड, मथुरा रोड, एमबी रोड, पंखा रोड, पालम डाबड़ी रोड, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, चौक हौजकाजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज आदि जगहों पर यातायात प्रभावित रह सकता है।

chat bot
आपका साथी