जानिए, इस महिला को तीन राज्‍यों में क्‍यों खोज रही है CBI, क्‍या है आरोप

आरोप यह भी है कि मनमाने रेट तय कर टेंडर बाद में छोड़े गए जबकि कार्य पहले ही पूरे हो चुके थे। बबीता पर आरोप है कि बिनी किसी फर्म में नौकरी किए ही उनके खाते में तनख्वाह के नाम पर भुगतान किए जाते रहे हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Tue, 13 Jun 2017 11:37 AM (IST) Updated:Tue, 13 Jun 2017 09:32 PM (IST)
जानिए, इस महिला को तीन राज्‍यों में क्‍यों खोज रही है CBI, क्‍या है आरोप
जानिए, इस महिला को तीन राज्‍यों में क्‍यों खोज रही है CBI, क्‍या है आरोप

गाजियाबाद [ जेएनएन ] । नोएडा प्राधिकरण घोटाले में आरोपी रामेंद्र सिंह की पत्नी बबीता की गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ ने तीन राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व दिल्ली में छापेमारी की है।

नई चार्जशीट में पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर विमल कुमार मांगलिक, सहायक प्रोजेक्ट इंजीनियर सुशील कुमार अग्रवाल, जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार शर्मा, जेएसपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर पंकज जैन एवं प्रोजेक्टर इंजीनियर रामेंद्र सिंह की पत्नी बबीता के खिलाफ वारंट जारी किया है।

सीबीआइ एक आरोपी सुशील कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बबीता की गिरफ्तारी के लिए उसके मायके मध्यप्रदेश, वर्तमान निवास नोएडा व रिश्तेदारों के घर दिल्ली में छापा मारा है।

यह है आरोप

नोएडा सेक्टर 14ए से महामाया फ्लाइओवर तक अंडरग्राउंड केबल डालने में 20.78 करोड़ व दूसरे मामले में 17.32 करोड़ रुपये का टेंडर घोटाला सीबीआइ को मिला है। आरोप है कि फिल्मसिटी, कैंब्रिज स्कूल टी प्वाइंट तक व सेक्टर 14 ए क्षेत्र में भूमिगत केबल डालने व उनके गड्ढे भरने के नाम पर टेंडर छोडऩे में घोटाला किया गया।

आरोप यह भी है कि मनमाने रेट तय कर टेंडर बाद में छोड़े गए जबकि कार्य पहले ही पूरे हो चुके थे। बबीता पर आरोप है कि बिनी किसी फर्म में नौकरी किए ही उनके खाते में तनख्वाह के नाम पर भुगतान किए जाते रहे हैं।

पहले से ही दस आरोपी हैं जेल में बंद

लगभग 954 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी यादव सिंह प्रवर्तन निदेशालय के एक मामले में लखनऊ जेल में बंद है, जबकि रामेंद्र, देवीराम आर्य, राजीव कुमार, जेपी सिंह, आरडी शर्मा, ओमपाल सिंह, एसके अग्रवाल, विनोद कुमार गोयल व प्रदीप गर्ग गाजियाबाद की डासना जेल में बंद हैं।

इनमें कई आरोपियें की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। दो अन्य आरोपी यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता व कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज की संपत्ति कुर्क करने के बाद भी हाजिर न होने पर अदालत भगोड़ा घोषित कर चुकी है।

chat bot
आपका साथी