लगातार दूसरे दिन तकनीकी खराबी से ब्लू लाइन सेक्शन पर मेट्रो प्रभावित, हजारों लोग परेशान

इससे पहले बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे। कई जगहों पर आधे घंटे तक यात्री परेशान रहे।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 08:46 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 08:46 AM (IST)
लगातार दूसरे दिन तकनीकी खराबी से ब्लू लाइन सेक्शन पर मेट्रो प्रभावित, हजारों लोग परेशान
लगातार दूसरे दिन तकनीकी खराबी से ब्लू लाइन सेक्शन पर मेट्रो प्रभावित, हजारों लोग परेशान

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी दिक्कत की वजह से मेट्रो का संचालन बाधित है। ऐसे में सुबह दफ्तर और अन्य कामों के लिए घरों से निकले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार के बाद लगातार दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी दिक्कत की वजह से मेट्रो का संचालन रुक गया है।

इससे पहले बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं बाधित हुईं और बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे। खासकर द्वारका से नोएडा और वैशाली जाने वाले रूट पर यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

बुधवार की परेशानी को लेकर दिल्ली मेट्रो के एक कर्मचारी ने बताया था कि सर्वर डाउन होने की वजह से मेट्रो का संचालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में मैनुअल तरीक से मेट्रो चलाकर असुविधा को कम करने की कोशिश की जाएगी।

बता दें कि दिल्ली मेट्रो में रोज लगभग 26 से 27 लाख लोग यात्रा करते हैं। मेट्रो में लगातार विस्तार हो रहा है इसलिए यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में अगर मेट्रो संचालन रुक जाता है तो यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता है और इसका असर सड़क पर भी देखने को मिलता है।  

chat bot
आपका साथी