उन्नाव मामलाः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मांगा यूपी के सीएम योगी का इस्तीफा

दिल्ली महिला की अध्यक्ष स्वाती जयहिंद ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 08:11 PM (IST)
उन्नाव मामलाः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मांगा यूपी के सीएम योगी का इस्तीफा
उन्नाव मामलाः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मांगा यूपी के सीएम योगी का इस्तीफा

नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली महिला आयोग ने उन्नाव मामले में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा किये गए फैसले का स्वागत किया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाती जयहिंद  ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को राज्य विधानसभा से निष्कासित कर देना चाहिए।

स्वाती जयहिंद  ने आरोप लगाया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी बलात्कार के आरोपी विधायक को दो साल से ज्यादा समय से बचा रहे थे। स्वाती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ एक नाबालिग लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे इसलिए उन्हें तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

आयोग की अध्यक्ष स्वाती ने सोमवार को लखनऊ में पीड़िता से मुलाकात की और तब से लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं, उनकी प्रमुख मांगें यह थीं-
-बेहतर इलाज के लिए लड़की को दिल्ली ले जाने के लिए एयरलिफ्ट करवाया जाए।
-बलात्कार के आरोपी विधायक को उत्तर प्रदेश विधानसभा और साथ ही भाजपा से निष्कासित किया जाए।
-पीड़िता को उचित मुआवजा दिया जाए।
-निष्पक्ष मुकदमे के लिए सभी मामलों को दिल्ली स्थानांतरित किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया योगी सरकार को ये आदेश
-पीड़िता और उसके परिवार को 25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का आदेश।
- पीड़िता, उसके परिवार और उसके वकील के परिवार को CRPF द्वारा सुरक्षा प्रदान करना।
- सभी मामलों को उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने का आदेश दिया और ट्रायल कोर्ट को चार्जशीट जमा। करने की तारीख से 45 दिनों में मुकदमे को पूरा करने का निर्देश दिया।
- सीबीआई को सड़क दुर्घटना / हमले के मामले में 7 दिनों के भीतर जांच समाप्त करने के निर्देश।
- लड़की को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट करवाने के बारे में पीड़िता की मां के विचार जानना।
- बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को दिल्ली ले जाने की अनुमति देना।

बता दें कि दुष्कर्म पीड़िता के राबयरेली में सड़क दुर्घटना में रविवार को गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक बार फिर सूबे की सियासत गरमा गई है। विपक्षी दल लगातार सरकार और भाजपा पर हमलावर रहे हैं। इस दुर्घटना में पीड़िता की चाची और एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। जबकि एक पीड़िता और वकील अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। 

कौन हैं कुलदीप सिंह सेंगर?
कुलदीप सेंगर ने यूथ कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी। उन्नाव के अलग विधानसभा सीटों से तीन अलग दल से चुनाव लड़कर लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। सेंगर 2002 में उन्नाव सदर से बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने। इसके बाद 2007 बांगरमऊ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक बने। 2012 वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर ही भगवंतनगर से विधायक बने। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा के टिकट पर 2017 में सेंगर बांगरमऊ से विधायक बने।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी