MCD चुनाव 2017: हस्ताक्षर अभियान के बाद नामांकन भरेंगे स्वराज इंडिया के प्रत्याशी

पार्टी ने सोमवार से दिल्ली में 'मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान नामांकन के दिन तक चलेगा।

By Amit MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 11:25 AM (IST)
MCD चुनाव 2017: हस्ताक्षर अभियान के बाद नामांकन भरेंगे स्वराज इंडिया के प्रत्याशी
MCD चुनाव 2017: हस्ताक्षर अभियान के बाद नामांकन भरेंगे स्वराज इंडिया के प्रत्याशी

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। नगर निगम चुनावों में स्वराज इंडिया के प्रत्याशी वॉर्ड के नागरिकों के हस्ताक्षर के साथ अपना नामांकन दाखिल करने जाएंगे। वहीं, अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी 10 प्रस्तावक का हस्ताक्षर लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए जाते है।

पार्टी ने सोमवार से दिल्ली में 'मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। यह अभियान नामांकन के दिन तक चलेगा। इस हस्ताक्षर अभियान में पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता 20 मीटर लबे पीले रंग के कपड़े पर समर्थकों के हस्ताक्षर लेंगे। इसके अलावा लोगों को 'मैं भी साफ दिल, साफ दिल्ली के साथ' के उद्देश्य को पूरा करने की शपथ दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें: MCD चुनावः केजरीवाल को सबसे बड़ा झटका, BJP में शामिल हुआ AAP विधायक

अभियान के आखिर में नामांकन पत्र जमा करने के एक दिन पहले पार्टी के प्रत्याशी और समर्थक बसंती स्वराज फ्लैग मार्च निकालेंगे। फ्लैग मार्च के साथ बाइक रैली भी निकाली जाएगी जो वॉर्ड की सभी गलियों से गुजरेगी। 

chat bot
आपका साथी