Sunanda Pushkar Case: शशि थरूर ने लगाया आरोप, कहा- पूर्व फॉरेंसिक चीफ छिपा रहे रिपोर्ट

शशि थरूर ने एम्‍स के पूर्व फॉरेंसिक चीफ पर सुनंदा पुष्‍कर की ऑटोपसी रिपोर्ट को छिपाने का आरोप लगाया है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 06:35 PM (IST)
Sunanda Pushkar Case: शशि थरूर ने लगाया आरोप, कहा- पूर्व फॉरेंसिक चीफ छिपा रहे रिपोर्ट
Sunanda Pushkar Case: शशि थरूर ने लगाया आरोप, कहा- पूर्व फॉरेंसिक चीफ छिपा रहे रिपोर्ट
नई दिल्‍ली, जेएनएन। शशि थरूर ने एम्‍स के पूर्व फॉरेंसिक चीफ पर सुनंदा पुष्‍कर की ऑटोपसी रिपोर्ट को छिपाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस लीडर शशि थरूर ने गुरुवार को दिल्‍ली कोर्ट में बताया कि एम्‍स के पूर्व फॉरेंसिक चीफ सुधीर गुप्‍ता ने सुनंदा पुष्‍कर की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट को छिपा कर रखा।

थरूर के वकील ने स्‍पेशल जज अरुण भारद्वाज को अभियोजन पक्ष का हवाला देते हुए कहा कि जो एम्‍स में काम नहीं कर रहा वह रिपोर्ट की मूल प्रति छुपा कर रखे हुए है जो आए दिन मीडिया की सुर्खियों में रहता है। उन्‍होंने बताया कि सुधीर गुप्‍ता जो अब रिटायर्ट हो चुके वह अपने पास एम्‍स की मूल कॉपी रखें हुए हैं।

वकील ने सवालिया लहजे में कहा कि वह ऐसा कैसे कर सकते हैं। सीनियर वकील विकास शशि थरूर का पक्ष कोर्ट में रख रहे थे। उन्‍होंने यह भी कहा कि जो इलेक्‍ट्रॉनिक डाक्‍यूमेंट उन्‍हें दिया गया है वह उसे एक्‍सेस नहीं कर पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी