Cold weather Update in Delhi-NCR: न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी, आज चलेगी तेज हवा

Cold weather Update in Delhi-NCR दिन में धूप खिलने से भले ही थोड़ी राहत मिल रही हो लेकिन सुबह-शाम अभी भी कोई राहत नहीं है।

By JP YadavEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:53 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:53 AM (IST)
Cold weather Update in Delhi-NCR: न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी, आज चलेगी तेज हवा
Cold weather Update in Delhi-NCR: न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी, आज चलेगी तेज हवा

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Cold weather Update in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन भरी ठंड बरकरार है। दिन में धूप खिलने से भले ही थोड़ी राहत मिल रही हो, लेकिन सुबह-शाम अभी भी कोई राहत नहीं है। बुधवार को भी सुबह ठिठुरन बरकरार रही, इससे पहले मंगलवार सुबह और शाम ठिठुरन महसूस की गई। 

बुधवार को और गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार

मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मंगलवार को न्यूनतम तापमान में और कमी दर्ज की गई। बुधवार को भी तापमान में कमी आने का यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हवा में नमी का स्तर 46 से 100 फीसद रहा। वहीं, बुधवार को न्यूनतम तामपान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। 

मंगलवार को महज 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम पारा
पिछले आठ सालों में यह सबसे कम न्यूनतम तापमान था। मंगलवार को दिल्ली का सर्वाधिक ठंडा क्षेत्र 5.2 डिग्री सेल्सियस के साथ पूसा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, मौसम साफ रहने और धूप खिलने के कारण दिन में मौसम गर्म हो रहा है। पूर्वानुमान है कि बुधवार को आसमान साफ रहेगा। सुबह के समय कोहरा होगा, लेकिन दिन में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ा

दिल्ली में सर्द हो रहे मौसम के बीच एक बार फिर से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 310 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 270, गाजियाबाद का 342, ग्रेटर नोएडा का 320, गुरुग्राम का 231 और नोएडा का 324 दर्ज किया गया। गुरुग्राम और फरीदाबाद की हवा खराब, जबकि अन्य सभी जगहों की बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

chat bot
आपका साथी